IPL 2025: ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि अगर आप दिल से कुछ मांगो तो आपकी इच्छा कभी अधूरी नहीं रहती. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही चमत्कार होता नजर आ रहा है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे, जिन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे.
आपको बता दे कि उनकी पुरानी टीम उन्हें एक और मौका देने पर विचार कर रही है और संभव है कि उनका आईपीएल के इस सीजन में खेलने का सपना पूरा होगा. आपको बता दे कि टीम इंडिया से उमेश यादव काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं और लगातार उनके प्रदर्शन में आ रही गिरावट के कारण इस बार आईपीएल में उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला
IPL 2025: इस टीम में हो सकते हैं शामिल
उमेश यादव अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हो सकते हैं. दरअसल नीलामी में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हाजलेवुड को 12.25 करोड़ में खरीदा था लेकिन आईपीएल की शुरुआत होने से पहले ये खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनकी चोट का पता चला था जिसके बाद आईपीएल (IPL 2025) में उनका खेलना मुश्किल दिख रहा है. यही वजह है कि 2 करोड़ के बेस प्राइस पर नीलामी में उतरे उमेश यादव इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं.
आपको बता दे की 2018 से 2021 तक उमेश यादव बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम में उन्हें रिलीज कर दिया था फिर उन्होंने 2022 और 2023 कोलकाता के लिए खेला और 2024 में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आए लेकिन एक बार फिर से उनकी पुरानी टीम ने उन पर भरोसा जताया है. आपको बता दे कि 2008 में आईपीएल डेब्यु करने वाले उमेश यादव ने 2018 में 14 मुकाबला खेलते हुए 20 विकेट, 2019 में 8 विकेट, 2020 में कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद से उनके प्रदर्शन का स्तर गिरता गया.
T20 में उमेश यादव का करियर
टी-20 करियर में उमेश यादव ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है. 194 टी-20 मैच खेलते हुए 202 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकोनामी भी 8.34 की रही है. वह भारत के लिए कुल 9 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिया है. उमेश यादव काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी-20 मैच 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अभी तक उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाएगी.