IPL
IPL

IPL2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, जहां पहले चार मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर था। लेकिन इस शानदार शुरुआत के बावजूद कुछ टीमों को करारा झटका लगा है। शुरुआती मैचों में ही दो बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिससे उनकी टीमें मुश्किल में आ गई हैं।अब सवाल यह उठता है कि क्या इन खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट जल्द घोषित होगा या टीमें बिना उनके टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगी?

1) इशान किशन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने IPL 2025 अभियान की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत के जश्न के बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा जब उनके स्टार बल्लेबाज इशान किशन चोटिल हो गए।

इशान किशन ने इस मुकाबले में तूफानी पारी खेली और महज 47 गेंदों में 106 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते SRH ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन मैच के दौरान जब राजस्थान रॉयल्स की पारी चल रही थी, तब 18वें ओवर में एक चौका बचाने की कोशिश में इशान किशन ने बाउंड्री पर डाइव लगाई, जिससे उनका घुटना चोटिल हो गया। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।

SRH ने इशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब उनकी चोट के कारण उनका आगे का IPL  सफर अधर में लटक गया है। अगर चोट गंभीर होती है, तो SRH को जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा।

2) मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेला, जहां उन्हें 1 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम को एक और बड़ा झटका लगा, क्योंकि उनका स्टार पेसर मयंक यादव एक बार फिर चोटिल हो गए।

IPL के पिछले सीजन में अपनी 150 किमी/घंटे की तूफानी रफ्तार से क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले मयंक यादव को बार-बार चोटों से जूझना पड़ा है। पिछले साल वह बैक इंजरी के कारण ज्यादातर सीजन से बाहर रहे थे और इस बार भी उनके आईपीएल में जल्दी वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब के बाद उनकी फिटनेस में सुधार की खबरें थीं, लेकिन अब टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया कि मयंक को एक नई चोट लग गई है, जिससे उनका पूरा टूर्नामेंट खतरे में पड़ सकता है।

हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक यादव अंतिम कुछ मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन उनकी जगह टीम में किसी नए गेंदबाज को शामिल किया जाएगा या नहीं, इसका ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।

क्या टीमें जल्द करेंगी रिप्लेसमेंट का ऐलान?

SRH और LSG दोनों ही टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों की चोट से चिंतित हैं। जहां इशान किशन SRH के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज थे, वहीं मयंक यादव LSG के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ माने जा रहे थे। अगर इन खिलाड़ियों की चोट गंभीर साबित होती है, तो टीमों को जल्द ही रिप्लेसमेंट की घोषणा करनी होगी।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या SRH और LSG बिना इन खिलाड़ियों के आगे खेलेंगी या फिर टीम मैनेजमेंट जल्द ही किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगा। आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और ऐसे में चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों की एंट्री टूर्नामेंट को और दिलचस्प बना सकती है।

ALSO READ:‘जल्दी से भाग जा यहां से’ विराट कोहली से मिलने मैदान पर घुसे फैन का खुलासा बताया क्या हुई पैर छूते समय किंग कोहली से बातचीत