RCB को लगा तगड़ा झटका हुआ बाहर, पंजाब-मुंबई की हुई बल्ले बल्ले , टॉप 2 की रेस का बदला समीकरण
RCB को लगा तगड़ा झटका हुआ बाहर, पंजाब-मुंबई की हुई बल्ले बल्ले , टॉप 2 की रेस का बदला समीकरण

सनराइजर्स हैदराबाद में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में RCB को 42 रन से धूल चटा दी है। हालांकि सनराइजर्स के द्वारा मिली इस टक्कर के बाद RCB को तगड़ा नुकसान हुआ है। प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई करने वाली RCB  के लिए लीग स्टेज को टॉप टू में खत्म करना एक बड़ी मुश्किल बन गया। इस हार के बाद RCB  की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीसरे पर आ गई है। टीम के पास अब एक ही मुकाबला बचा है। ऐसे में पंजाब किंग्स और मुंबई के पास टॉप टू में जगह बनाने का बड़ा मौका है।

RCB के हार के बाद बदल गया पूरा समीकरण

दरअसल RCB  ने सीजन में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और टीम के पास 17 अंक मौजूद है। टीम के अगर बात रन रेट की करें तो +0.255 का हैं। दूसरी और गुजरात टाइटस के पास 18 अंक है जो कि पहले नंबर पर मौजूद है। जबकि पंजाब अभी भी 17 अंकों के साथ +0.602 इस रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ मौजूद है। वही लीग स्टेज में आरसीबी के अलावा मुंबई और गुजरात के पास भी एक-एक मुकाबला बचा है हालांकि पंजाब को अभी दो मुकाबले खेलने बाकी है।

आसान नहीं है टॉप 2 की राह

RCB  के लिए टॉप 2 में अपनी जगह को पक्की करना आसान नहीं है। अब उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले में हर हाल में जीत को हासिल करना होगा। लेकिन केवल जीत ही नहीं पंजाब किंग्स अगर अपने बचे हुए दोनों ही मुकाबला हार जाती है तो आरसीबी टॉप 2 में अपनी जगह बना लेंगे। इसके अलावा अगर पंजाब एक मुकाबले को बड़े अंतर के साथ हारती है और उसका रन रेट भी आरसीबी से कम हो जाता है।

इसका फायदा भी आरसीबी को ही मिलेगा। अगर आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है और गुजरात अपने आखिरी मुकाबले को हार जाती है। इसका आरसीबी को फायदा मिलेगा। लेकिन आरसीबी रेनरेट पंजाब और गुजरात से कम है तो ऐसे में उसको मुश्किल हो सकती है। मुंबई इंडियंस का रेनरेट सबसे ज्यादा है। अगर आरसीबी और गुजरात अपना आखिरी मुकाबला हार जाती है और इसका सीधा मुकाबला मुंबई को होगा। मुंबई टॉप 2 में अपनी जगह को पक्का कर सकती है।

कुछ ऐसा था आरसीबी बनाम हैदराबाद का मुकाबला

आरसीबी बनाम हैदराबाद के इस मुकाबले में टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जो उनके लिए काफी खराब साबित हुआ। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम में निर्धारित ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे। इसके बाद मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही। लेकिन धीरे-धीरे एक-एक करके विकेट गिरने के बाद टीम 10 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बनाने में कामयाब हुई। और आरसीबी को 42 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ALSO READ:इंग्लैंड दौरे पर चयन के हकदार थे Team India के 5 खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने कर दिया राजनीति