IPL 2025
IPL 2025 को 17 मई से कराने की वजह से इन 3 टीमों को हुआ तगड़ा नुकसान, RCB का लगातार 18वीं बार टूटा फाइनल खेलने का सपना

आईपीएल 2025 (IPL 2025) भारत और पाक (IND vs PAK) के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए BCCI की ओर से स्थगित कर दिया गया था. हालांकि युद्धविराम के बाद BCCI की ओर से शेष बचे हुए मैचों के वेन्यू का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 17 मई से होगी, वहीं फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. नए शेड्यूल के मुताबिक ये मुकाबले 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसके अलावा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला दोबारा खेला जाएगा.

बता दें कि धर्मशाला में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 113 रन बना लिए थे. इस मैच में पंजाब किंग्स जीत की ओर अग्रसर दिखाई दे रही थी.

17 मई से होगी IPL 2025 की दोबारा शुरूआत

आईपीएल 2025 (IPL 2025 New Schedule) के नए शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच 17 मई को आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच खेला जाएगा. ये मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा, फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. बाकी बचे हुए 17 मैचों का आयोजन बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

हालांकि क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के अलावा फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू तय नहीं हुआ है. नए शेड्यूल में 2 डबल हेडर मुकाबले खेले गए हैं. पहला डबल हेडर 18 मई को खेला जाना है, जबकि IPL 2025 का दूसरा डबल हेडर 25 मई को खेला जाएगा.

पंजाब और दिल्ली के बीच भी होगा मुकाबला

पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा था. लेकिन बीच में ही ये मैच रोक दिया गया था. हालांकि पंजाब और दिल्ली के बीच अब मुकाबला अब फिर से खेला जाएगा.

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में

इस समय पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अभी IPL 2025 प्लेऑफ की रेस में हैं. आरसीबी अभी दूसरे नंबर पर है तो वहीं पंजाब किंग्स अंक तालिका में तीसरे नंबर है. दोनों टीमें मैच के स्थगन से पहले लय में दिखाई दे रही थी, लेकिन अब इन दोनों ही टीमों की लय बिगड़ सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लय अगर बिगड़ी तो टीम के लिए नुकसान हो सकता है.

ऐसे में आरसीबी अभी तो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, लेकिन लय अगर बिगड़ती है तो टीम के लिए नुकसान होगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स धर्मशाला में हो रहे मैच को लगभग जीत ही रही थी, लेकिन मैच बीच में ही रूक गया था.

ALSO READ: “FAMILY MAN बनाकर रख दिया….” विराट कोहली के संन्यास के बाद किसने अनुष्का शर्मा को लगाई फटकार