आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक 6 मुकाबले हो गए हैं और उन सभी मुकाबलों में 6 ऐसे खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने हैं जो इस साल आईपीएल में उन फ्रेंचाइजियों के लिए पहली बार खेल रहें हैं। ये 6 खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके अपनी नई फ्रेंचाइजी टीम को जीत दिलाए हैं और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं जिनकी हम अब बात करेंगे।
1. कृणाल पंड्या (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू)
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में कृणाल पंड्या ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 3 विकेट लिए और उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
2. ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद)
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में धमाकेदार शतक जड़ा और 106 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताया जिससे उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
3. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)
नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लिए और अपनी नई टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
4. आशुतोष शर्मा (दिल्ली केपिटल्स)
आशुतोष शर्मा ने दिल्ली केपिटल्स के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 66 रनों की यादगार पारी खेली और रोमांचक मैच में दिल्ली को जीत दिलाई जिससे उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
5. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स)
श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 97 रनों की तुफानी पारी खेली और अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को शानदार जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
6. क्विंटन डि कॉक (कोलकाता नाइट राइडर्स)
क्विंटन डि कॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 97 रनों की धुआंधार पारी खेली और उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।