IPL 2025 में फ्लॉप हुए 3 गेंदबाज तो खत्म हो जायेगा करियर, भारतीय टीम में वापसी का है आखिरी मौका, नहीं मिलेगा कोई खरीददार
IPL 2025 में फ्लॉप हुए 3 गेंदबाज तो खत्म हो जायेगा करियर, भारतीय टीम में वापसी का है आखिरी मौका, नहीं मिलेगा कोई खरीददार

इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करते हैं, तो कुछ अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर हो जाते हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कुछ अनुभवी गेंदबाजों पर खास नजर होगी, क्योंकि अगर उन्होंने इस सीजन खराब प्रदर्शन किया तो अगले साल होने वाली नीलामी में उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएगा। ऐसे में तीन गेंदबाजों का करियर दांव पर लगा हुआ है।

1. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम और IPL में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उनकी फॉर्म में निरंतरता की कमी रही है। RCB के लिए उन्होंने कुछ शानदार स्पेल फेंके, लेकिन डेथ ओवर्स में उनकी इकॉनमी चिंता का विषय रही है।

इस साल मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले हैं। अगर आईपीएल 2025 में सिराज महंगे साबित होते हैं और विकेट नहीं निकालते, तो टीमों के लिए उन्हें रिटेन करना मुश्किल हो जाएगा।

2. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा।

अगर 2025 में उनका विकेट लेने का औसत और इकॉनमी खराब रहती है, तो उनकी उम्र को देखते हुए टीमें युवा स्पिनरों को प्राथमिकता दे सकती हैं। यह सीजन उनके लिए ‘करो या मरो’ साबित हो सकता है।

3. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार का अनुभव किसी से छिपा नहीं है, लेकिन उनकी गति में गिरावट और चोटों ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया है।

अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह पावरप्ले और डेथ ओवर्स में प्रभावी नहीं रहते, तो फ्रेंचाइज़ियां उन्हें नज़रअंदाज कर सकती हैं। युवा गेंदबाजों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा में भुवी को खुद को साबित करना होगा।

ALSO READ:IPL 2025: RCB vs KKR मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद विराट कोहली को क्यों नही दिया गया ऑरेंज कैप? ये रही वजह