IPL 2025 में पहली बार खेलेगा दुनिया का सबसे महान गेंदबाज, 10 साल बाद खेलेगा टी20, CSK लगा देगी करोड़ो

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज रिटेन लिस्ट के साथ हो चुका है. पहले फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी रिलीज की रिटेन लिस्ट फाइनल की अब नीलामी की तारीख का ऐलान हो चुका है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन भी इसी महीने के 24 और 25 तारीख को नीलामी किया जा सकता है. यह मेगा ऑक्शन जेद्दाह में रखा गया है. इस बार का आईपीएल मेगा ऑक्शन में इतिहास रचने वाला है. दिग्गज भारतीय टीम के खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतर चुके है. एक या दो नहीं पंत जैसे खिलाड़ी इस बार  बिली के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले है. इन सब के बीच मेगा ऑक्शन में दुनिया सबसे बेहतरीन गेंदबाज भी नीलमी में उतर चुका है.

IPL 2025 में पहली बार खेलेगा ये महान गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पाने नाम रजिस्टर करा चुके है. पूरी दुनिया के कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर करा चुके है. जिसमे भारत के कुल रजिस्टर 1165 खिलाड़ी है. जो कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी है. बाकी सारे खिलाड़ी विदेशी है. जिसमे एक नाम सबको चौका दिया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेलकर संन्यास का ऐलान कर चुके है.

वह सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी है उनकी उम्र 42 साल है. इससे पहले उन्होंने अब तक एक बार भी आईपीएल नहीं खेला. एंडरसन दुनिया में होने वाली किसी भी लीग का हिस्सा नहीं रहे है. लेकिन आईपीएल की लोकप्रियता अब इस महान गेंदबाज को खीच लाया है.

चेन्नई सुपर किंग्स लगा सकती है दांव

जेम्स एंडरसन पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाले है. लेकिन उन्होंने टी20 करीब 10 पहले खेला था. जो 2014 में इंग्लैंड के लीग में टी20 खेला था. अब इतने लम्बे समय बाद एक बार टी20 में पाना भाग्य अजमाने वाले है. एंडरसन पर चेन्नई सुपर किंग्स बोली लगा सकती है. CSK ने सीनियर खिलाड़ी को जरुर मौका देती है. रहाणे से लेकर ऐसे उदहारण है. खुद धोनी भी उम्रदराज हो चुके है. ऐसे में CSK उनको करोड़ो देकर खरीद सकती है. एंडरसन ने आईपीएल के लिए अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपये का रखा है.

ALSO READ:IND vs AUS: देवदत्त पडिक्कल की एंट्री, रहाणे-पुजारा की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल