आईपीएल 2025 के यह है 5 सबसे कंजूस गेंदबाज, बल्लेबाज के बंध जाते हैं हाथ, एक-एक रन के लिए तरस जाते है बल्लेबाज
आईपीएल 2025 के यह है 5 सबसे कंजूस गेंदबाज, बल्लेबाज के बंध जाते हैं हाथ, एक-एक रन के लिए तरस जाते है बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग को वैसे तो बल्लेबाजों का टूर्नामेंट कहा जाता है। लेकिन असल में किसी भी मैच को जीतने के लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज की भी अहम भूमिका होती है। असल में गेंदबाज होते हैं। जो अपनी टीम को चैंपियन बनते हैं। बल्लेबाज को परेशान करने के पीछे गेंदबाज पूरी तकनीक के साथ गेंदबाजी करता है। जहां कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं कि जिनके ओवर में बल्लेबाजों के लिए रन चुराना काफी मुश्किल होता है। तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल के पांच ऐसे कंजूस गेंदबाजों के बारे में। जिनकी गेंदबाजी में बल्लेबाज के लिए रन निकालना बेहद टेढ़ी खीर है।

कुलदीप यादव

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव का आता है। दरअसल आईपीएल 2025 के सीजन में कुलदीप यादव सबसे कम इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह ऐसे गेंदबाज हैं जिनका इकोनॉमी रेट अभी भी 6 से कम है अब तक खेले गए पांच मैचों में खिलाड़ी ने 5.7 के इकोनॉमी रेट के साथ रन दिए हैं।

वरुण चक्रवर्ती

इस कड़ी में दूसरा नाम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपनी गेंदबाजी के लिए टीम में किफायती साबित हो रहे वरुण चक्रवर्ती का। वरुण मैदान में एक बार फिर से अपनी फिरकी के चक्कर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। वह सीजन में कंजूसी के साथ रन देने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनका इकोनॉमी रेट 6.39 का है। बता दे कि वरुण इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है।

प्रसिद्ध कृष्णा

इस कड़ी में तीसरा नाम आईपीएल 2025 के सबसे कंजूस गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्ण का आता है। प्रसिद्ध कृष्णा भी एक ऐसे गेंदबाज साबित हो रहे हैं। जिनका इकोनामिक रेट 7 से कम का है। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अब तक 6.95 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए हैं । विरोधी टीम को रन बनाने में मशक्कत करवाने वाला यह खिलाड़ी फिलहाल गुजरात टाइटंस टीम के लिए काफी केफायती साबित हो रहा है।

नूर अहमद

आईपीएल के मौजूदा सत्र में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स कुछ खास कमाल करने में साबित हुई हो। लेकिन टीम के युवा स्पिनर नूर अहमद के जलवा मैदान पर देखने को मिल रहा है चेन्नई के सभी गेंदबाज जहां फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं तो वही ऑरेंज कैप होल्डर नूर अहमद मैदान पर बल्लेबाजों को देने के लिए काफी मेहनत करवा रहे हैं। खिलाड़ी 7.12 रन प्रति ओवर इकोनामिक रेट से रन निकल रहे हैं।

दिग्वेश राठी

इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले दिग्वेश राठी का। इकोनॉमी रेट भी काफी कमाल का है। लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए दिग्वेश तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। नोटबुक सेलिब्रेशन के बाद से फेमस हुए दिग्वेश राठी अपनी गेंदबाजी का कमाल भी दिख रहे हैं खिलाड़ी मैदान पर 7.42 के इकोनॉमी रेट के साथ दे रहा है।

ALSO READ:IPL 2025 में हो रहा मैच फिक्सिंग? फ्रेंचाइजी की बढ़ी मुसीबत BCCI ने जारी किया अलर्ट, बिजनेसमैन हुआ शामिल