इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की शुरुआत काफी ज्यादा धमाकेदार हुई है। अभी तक कई सारे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बीच इन मुकाबलों में कई सारे छोटे बड़े मोमेंट्स भी देखने को मिल चुके हैं। जहां कुछ खिलाड़ी इन मुकाबले के बीच अपने खेल के प्रदर्शन के साथ नाम बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं। जिनको पिछले सीजन की टीम ने रिलीज करके दूसरी टीमों ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया है। आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी टीम के साथ-साथ किस्मत भी पूरी तरह से बदल गई है।
श्रेयस अय्यर
IPL के पिछले सीजन में अपनी कप्तानी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को इस सीजन केकेआर ने रिलीज करने का फैसला लिया। मेगा ऑक्शन में पंजाब ने खिलाड़ी को 26.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ न सिर्फ टीम का हिस्सा बनाया। बल्कि टीम का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका दिया। अब इस सीजन में अय्यर 2 मैच में टीम को जीत दिला चुके हैं। वही पहले मुकाबले में 97 रन बनाए दूसरे मुकाबले में भी वह 52 रनों की पारी खेल चुके हैं।
फिल सॉल्ट
IPL के पिछले सीजन में केकेआर के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने लगभग 12 मैच खेलते हुए 40 की औसत के साथ 435 रन बनाए थे। केकेआर टीम कोआईपीएल की ट्रॉफी दिलाने के पीछे भी इस खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन इसके बावजूद भी केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। आरसीबी ने 1.50 करोड़ रुपए में इन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। खिलाड़ी ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 56 और 32 रनों की शानदार पारी खोली है।
मिचेल मार्श
आईपीएल (IPL ) के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी को ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 3.40 करोड रुपए के साथ अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। वही लखनऊ की टीम का हिस्सा बनने के साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने ताबड़तोड़ खेल का भी प्रदर्शन दिखाया है । मिशेल ने अभी तक तीन मुकाबले खेलते हुए 41.33 की औसत के साथ 124 रन बनाए हैं।
नूर अहमद
इस कड़ी में चौथा नाम अफगानिस्तान के लेग स्पिनर नूर अहमद का आता है। जिन्हें चेन्नई की टीम ने इस साल 10 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया हैं। इससे पहले यह खिलाड़ी गुजरात की टीम का हिस्सा थे। लेकिन गुजरात में इन्हें इस साल रिलीज कर दिया था। नूर ने अभी तक चेन्नई के लिए तीन मैच खेलते हुए 9 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
मिशेल स्टार्क
इस कड़ी में आखिरी नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाज नीचे मिचेल का। पिछले सीजन में केकेआर आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने के पीछे इस खिलाड़ी की गेंदबाजी ने भी काफी अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इसके बावजूद भी कर ने उनकी अहमियत को ना समझते हुए इन्हें टीम से रिलीज कर दिया। दिल्ली की टीम ने 11.75 करोड रुपए देकर इन्हें अपने साथ जोड़ा है। अब तक हुए दो मुकाबले में यह खिलाड़ी 8 विकेट लेकर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके है।
ALSO READ:सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बनी मुंबई टीम की मालकिन, IPL 2025 के बीच खरीदी पूरी फ्रैंचाइजी