IPL 2025: रोहित-धोनी नहीं ये 4 दिग्गज खिलाड़ी डूबो रहे अपनी टीम की लुटिया, करोड़ो लेकर हर मैच में हो रहे फ्लॉप
IPL 2025: रोहित-धोनी नहीं ये 4 दिग्गज खिलाड़ी डूबो रहे अपनी टीम की लुटिया, करोड़ो लेकर हर मैच में हो रहे फ्लॉप

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां संस्करण जारी है। जहां हर रोज इस टूर्नामेंट का रोमांच डबल हो रहा हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने जहां काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं। जिनका खराब प्रदर्शन न सिर्फ फ्रेंचाइजी को परेशान कर रहा है। बल्कि उनके फैंस भी इन खिलाड़ियों को भी इन प्लेयर्स ने अपने ख़राब खेल से निराश किया है। इस बीच आज हम आपको आईपीएल के ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा बने अभिषेक शर्मा के लिए IPL 2024 का सीजन काफी जबरदस्त गया था। अभिषेक ने बीते सीजन में 16 मैच खेलते हुए 204 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 484 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 75 रनों का था। वही इस बार की शुरुआती मुकाबले में अभिषेक सिर्फ 24 रन ही बना पाए हैं। बता दें कि हैदराबाद की टीम ने अभिषेक को 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ रिटेन किया है।

ऋषभ पंत

मौजूदा IPL सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की कमान पंत संभाल रहे हैं। खिलाड़ी को लखनऊ की टीम ने 24 करोड़ की कीमत के साथ खरीदा था। लेकिन अब तक यह खिलाड़ी अपने बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। पंत ने अभी तक चार मुकाबले खेलते हुए 4.75 के खराब औसत के साथ केवल 19 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट स्कोर महज 15 रनों का था। वहीं बीते सीजन की बात करें तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर 13 मैच खेलते हुए 446 रन बनाए थे

ऋतुराज गायकवाड

IPL के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक सीएसके के लिए मिडिल ऑर्डर में नंबर तीन पर खेलते हुए 121 रन बनाए हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कप्तानी का पद हासिल करने वाला यह खिलाड़ी अभी तक अच्छा प्रदर्शन देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं अगर बात बीते सीजन की करें तो ऋतुराज ने सीएसके के लिए 14 मैच में 53.00 की औसत के साथ 583 रन बनाए थे।

रियान पराग

इस कड़ी में चौथा और आखिरी नाम आता है राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग का हैं। जिन्होंने अभी तक राजस्थान के लिए चार मुकाबले खेलते हुए 109 ही रन बनाने का काम किया है। इस सीजन में खिलाड़ी का हाईएस्ट स्कोर 45 रनों का रहा है। वहीं बीते सीजन में रियान ने 16 मुकाबला खेलते हुए 52.09 की औसत के साथ 573 रन बनाए थे। लेकिन इस सीजन रियान का बल्ला काफी शांत दिखाई दे रहा है।

ALSO READ:अभिषेक शर्मा की इस हरकत पर चढ़ा काव्या मारन का पारा, लाइव मैच के दौरान बुरी तरह झल्ला उठी टीम मालकिन, वीडियो वायरल