IPL 2025: इन दिनों क्रिकेट दुनिया की आईपीएल रिटेंशन को लेकर बाजार गरमाया हुआ है। हर फ्रेंचाइजी अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपने पास रखने की कोशिश में लगी हुई है। इसी बीच सबके मन में सवाल भी उठ रहा है कि फ्रेंचाइजी 18-20 करोड़ कौन से खिलाड़ियों को देगी। तो हम आपको आज तीन ऐसे नाम बताने वाले है, जो निश्चित तौर पर IPL 2025 में 20 करोड़ रुपये इस मेगा आॅक्शन के पहले कमा सकते हैं। आईये जानते है इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।
1. राशिद खान
अफगानिस्तान के राशिद खान पिछले कुछ सालों में आईपीएल में सबसे बड़े स्पिनर के रूप में उभरे हैं। उनके खिलाफ़ रन बनाने में दुनिया दिग्गज बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम को विकेट दिलाकर जीत दिलाई है। इसके अलावा बल्ले से भी टीम को मैच जिताए है, इसलिए हर फ्रेंचाइजी राशिद जैसे खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। लेकिन गुजरात टाइटन्स की टीम उन्हें 20 करोड़ या उससे ज्यादा देकर IPL 2025 में रिटेन करना चाहेगी।
2.निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपनी टीम को कई मैचों में तूफानी बल्लेबाजी कर जीत दिलाई है। पूरन की बल्लेबाजी को देखते हुए टीम उन्हें 20 करोड़ रुपये देकर IPL 2025 में रिटेन करना चाहेगी। क्योंकि यदि ये ऑक्शन में जाते हैं तो इससे ज्यादा भी पा सकते हैं।
3.जसप्रीत बुमराह
इन दिनों जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर 1 एक गेंदबाज है। इस समय दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज शाॅट्स लगाने में हिचकिचाते है। वें टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित होते हैं। इसी कारण मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें शायद ही रिलीज करेगी। IPL 2025 में टीम उन्हें 20 करोड़ रुपये देना चाहेगी।