IPL 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो कि अपनी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं, अब उनके आईपीएल से भी बाहर होने पर खतरा मंडराने लगा है. आपको बता दे कि ऐसी उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने तक वह टीम में वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अगर उनकी चोट ज्यादा गहरी हुई तो मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए बुमराह की जगह किसी दूसरे गेंदबाज को शामिल करना होगा और इसके लिए भारत के तीन तेज गेंदबाज दावेदार नजर आ रहे हैं.
IPL 2025: शार्दुल ठाकुर
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस के लिए शार्दुल ठाकुर बेहतरीन विकल्प होंगे जिनके पास पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने की क्षमता है. मुंबई की टीम के पास पहले से ही दीपक चाहर और ट्रेट बोल्ट जैसे गेंदबाज मौजूद है. ऐसे में शानदार गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले ठाकुर की टीम में जगह बन सकती है.
नवदीप सैनी
टीम इंडिया के लिए खेल चुके नवदीप सैनी भी एक अनुभवी गेंदबाज हैं जिनके पास आईपीएल में कुल 32 मैंचो का अनुभव है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेला है. अगर मुंबई इंडियंस उन्हें बुमराह का रिप्लेसमेंट चुनती है तो वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए टीम में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं.
कार्तिक त्यागी
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके कार्तिक त्यागी मिडिल ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं और डेथ ओवरों में भी वह सटीक गेंदबाजी करते हैं. यही वजह है कि वह अपने शानदार यॉर्कर के कारण मुंबई इंडियंस में बुमराह जैसे खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं, जिनके टीम में शामिल होने से मुंबई को काफी फायदा होगा.