IPL 2025: मुंबई इंडियंस से 4 करोड़ 80 लाख का गेंदबाज हुआ बाहर, इन 3 गेंदबाजों की चमकी किस्मत, नीता अंबानी करेगी टीम में शामिल
IPL 2025: मुंबई इंडियंस से 4 करोड़ 80 लाख का गेंदबाज हुआ बाहर, इन 3 गेंदबाजों की चमकी किस्मत, नीता अंबानी करेगी टीम में शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है जिसके शुरू होने में अभी कुछ दिनों का वक्त बाकी है लेकिन इससे पहले देखा जाए तो कई खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल में करोड़ों रुपए की बोली लगाकर फ्रेंचाइजी ने शामिल किया था लेकिन चोटिल होकर अब यह खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.

इसी में एक नाम अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर का है जो चोट के कारण लगभग 4 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे. ना ही तो वह अफगानिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे और नाहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो पाएंगे. मुंबई की टीम ने उन्हें पिछले साल मेगा आँक्शन में 4 करोड़ 80 लाख की कीमत में खरीदा था. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें रिप्लेस करने के लिए मुंबई के पास इस वक्त तीन धाकड़ खिलाड़ी है.

IPL 2025: तनुष कोटियन

इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी में इस युवा खिलाड़ी को किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. जबकि घरेलू क्रिकेट में यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको बता दे की तनुष कोटियन के पास भी ऑलराउंडर स्किल है जो अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट बन सकते थे लेकिन टीम ने उनके बारे में नहीं सोचा.

आदिल रशीद

इंग्लैंड के अनोखे स्पिनर आदिल रशीद जो टी-20 क्रिकेट के जाने-माने गेंदबाज माने जाते हैं उन्होंने कई दफा अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है. उनके पास जिस तरह का अनुभव और गेंदबाजी कौशल है उसका फायदा मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए उठा सकती है. इतना ही नहीं गेंदबाजी के साथ-साथ आदिल रशीद लोअर ऑर्डर में बड़े-बड़े हिट लगाने की भी क्षमता रखते हैं जो एक बल्लेबाज का विकल्प भी प्रदान कर सकते हैं.

माइकल ब्रेसवेल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी में खरीदने में रुचि नहीं दिखाई. हालांकि गजनफर के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी की किस्मत खुल सकती है क्योंकि वह एक स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ एक बल्लेबाज भी है जहां मुंबई इंडियंस के पास एक ऑलराउंडर के रूप में बेहतरीन रिप्लेसमेंट मिल जाएगा. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है.

ALSO READ:शमी-कुलदीप बाहर, 3 ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड के क्लीनस्वीप के बाद चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI ऐलान