आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं होंगे ये 2 खिलाड़ी, गंभीर चाह कर भी नहीं कर सकते बाहर
आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं होंगे ये 2 खिलाड़ी, गंभीर चाह कर भी नहीं कर सकते बाहर

22 मार्च से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक आधे से ज्यादा मुकाबले के लिए जा चुके हैं।  मुकाबलें आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की जंग और ज्यादा तेज हो गई है। इस टूर्नामेंट में जहां कहीं खिलाड़ियों के चेहरे अच्छे प्रदर्शन के बाद निकालकर सामने आए  कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं । जो इस लीग में पूरी तरीके से फुस्सी बम साबित हुए।

दो खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला जो IPL के सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए हैं। इसके बावजूद भी टीम के हेड कोच गंभीर इन खिलाड़ियों को इंडियन टीम से बाहर नहीं निकाल पाएंगे कौन है वह खिलाड़ी लिए जानते हैं।

ऋषभ पंत

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का। दिल्ली कैपिटल से रिलीज होने के बाद मोटी रकम लेकर लखनऊ की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत का बल्ला इस सीजन पूरी तरीके से खामोश दिखाई दे रहा है। न सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाज भी ये खिलाड़ी इस सीजन पूरी तरह से फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंत ने लखनऊ की कप्तानी करते हुए सीजन में 9 मुकाबलेंखेल कर 96.36 की स्ट्राइक रेट और 13.25 के एवरेज के साथ कुल 106 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि एशिया कप में इन खिलाड़ियों को गंभीर आसानी से टीम का हिस्सा बनेंगे।

अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के लिए T20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला आईपीएल के मौजूदा सीजन में फ्लॉप दिखाई दे रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह खिलाड़ी पूरी तरह से शांत नजर आ रहे हैं। मैदान पर लंबे-लंबे शॉर्ट्स के जड़ने वाले अभिषेक इस सीजन बल्ले से काफी संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। बता दे कि अभिषेक ने अब तक हैदराबाद के लिए आठ मैच खेलते हुए 183 दिसंबर 21 के स्ट्राइक रेट के साथ 240 रन बनाए हैं।

ALSO READ:कभी रोहित शर्मा की जगह खाने को तैयार था ये खिलाड़ी, अब आईपीएल 2025 में 1-1 रन के लिए तरस रहा है ये खिलाड़ी