इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च को शुरू हुआ था अब यह लीग अपने खात्मे की ओर थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात होने की वजह से गुरुवार 8 मई की रात को आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करना पड़ा. खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को स्पेशल ट्रेन से रेस्क्यू किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की नापाक करतूत बीती रात देखी गई, जब कई शहरों पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की. ऐसे में आईपीएल 2025 पर भी संकट के बादल छा गए है.
BCCI ने आईपीएल 2025 किया रद्द
इस लीग को कैंसल, पोस्टपोन या फिर शिफ्ट किए जाने पर विचार चल रहा है. इस बीच खबर है कि आईपीएल को सस्पेंड किया जा रहा है. इसके बारे में संकेत आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दे दिया था. आईपीएल 2025 को सस्पेंड किया जा रहा है. बीसीसीआई जल्द इसको लेकर आधिकारिक ऐलान करेगी. आईपीएल 2025 के लीग फेज का आखिरी दौर जारी था. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि देश में युद्ध जैसे हालात हैं। ऐसे में लीग को सस्पेंड किया जा रहा है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चल रहा है।” उन्होंने लीग के निलंबन की पुष्टि की। लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था.
🚨 IPL 2025 SUSPENDED. 🚨
– The BCCI has suspended IPL 2025 due to India & Pakistan situation. (Vaibhav Bhola). pic.twitter.com/V6JwUuFwJO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 9, 2025
बता दें, इस बार प्लेऑफ का अलग समीकरण बन चुका था. हार बार खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन प्लेऑफ में जगह बन रही थी. ऐसे में यह मैच कब शुरू होगा इसका अपडेट का इंतजार करना होगा. ऐसी भी खबर आ रही थी विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाह रहे इसलिए अब या खलाड़ी भी स्वदेश लौट सकते है.
ALSO READ:रोहित शर्मा के बाद ये 8 खिलाड़ी भी जल्द करेंगे टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान, अब नही बचा कोई रास्ता