इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं इसका वजह है कि इस साल आईपीएल में मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होना है. इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन की वजह से कई बड़े खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम का साथ छोड़कर दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.
खबरें हैं कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और केएल राहुल (KL Rahul), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जर्सी में नजर आयेंगे.
संजू सैमसन बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, तो सूर्या के पास होगी RCB की कमान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, आईपीएल 2025 (IPL 2025) से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे, वहीं सीएसके के शिवम दुबे एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आयेंगे. शिवम दुबे आईपीएल 2021 में पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
वहीं केएल राहुल को लेकर भी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एलएसजी का साथ छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं भारतीय टीम (Team India) के टी20 कप्तान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर भी खबर आ रही है कि वो हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर आरसीबी में शामिल हो सकते हैं.
इन खबरों की कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है. ये सभी खबरें पूरी तरह से मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर वायरल हो रही हैं. ये सभी रिपोर्ट और सूत्रों के हवाले से किए गए हैं. अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी, बीसीसीआई या आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है.
IPL 2025 के रिटेनशन पर भी नहीं आया है बीसीसीआई का कोई अपडेट
बीसीसीआई ने 31 जुलाई को सभी टीम मालिकों के साथ मुंबई में मीटिंग की थी, जिसमे कुछ फ्रेंचाइजी ने नियम बदलाव करने को कहा था. फ्रेंचाइजी की मांग थी कि 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति हो. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है.
इससे पहले मेगा ऑक्शन में ये नियम थे कि फ्रेंचाइजी को सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा और सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा, इसके साथ ही 2 खिलाड़ियों को आरटीमएम का प्रयोग करके अपनी टीम में शामिल किया जा सकता था.
ALSO READ: 6 6 6 6 6 4 4 4 6 6 6 6… जब ईशान किशन ने लगाई चौके और छक्के की झड़ी मात्र 35 गेंदों में ठोके 168 रन