Sanju Samson: 22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो रही है. आईपीएल 2025 का पहला मैच पिछले साल की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं. आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है, लेकिन एक फ्रेंचाइजी ऐसी है जो चोटिल कप्तान की वजह से मुसीबत में नजर आ रही है.
हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की, जिसके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गये थे, जिसके बाद से वो बाहर चल रहे थे. अब आईपीएल 2025 से पहले उनके चोट पर अपडेट आया है.
फिट होकर राजस्थान रॉयल्स से जुड़े Sanju Samson
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल 2025 शुरू होने से 4 दिन पहले यानी कि 18 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के कैम्प से जुड़े. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद संजू सैमसन एनसीए में थे और वहां रिहैब से गुजर रहे थे. जोफ्रा आर्चर की गेंद लगने के बाद संजू सैमसन की परेशानी बढ़ गई थी, जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था.
रिहैब से गुजरने के बाद संजू सैमसन ने टीम से जुड़ने का फैसला किया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या संजू सैमसन पूरी तरह से फिट हैं, क्योंकि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान हैं और अगर वो किसी भी तरह से पूरी तरह फिट नहीं हैं, तो टीम के लिए ये अच्छी खबर नही होगी.
संजू सैमसन की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है टीम का कप्तान
आईपीएल 2025 में अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) फिट नहीं हैं, तो टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत कप्तानी और विकेटकीपिंग में आएगी, क्योंकि ओपनर मिलना मुश्किल नही है, लेकिन एक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ढूढना टीम के लिए मुश्किल हो सकता है. इसके साथ ही संजू सैमसन अगर फिट नही हैं और वो टीम का हिस्सा किसी मैच में नही बनते हैं, तो फ्रेंचाइजी को एक कप्तान की भी जरूरत होगी, जो बैकअप कप्तान की भूमिका निभा सके.
संजू सैमसन अगर किसी कारणवश टीम का हिस्सा नही होते हैं, तो फ्रेंचाइजी यशस्वी जायसवाल को टीम के कप्तान के रूप में देखेगी. यशस्वी जायसवाल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2020/21 में राजस्थान रॉयल्स के साथ किया था और तब से अब तक वो फ्रेंचाइजी के लिए 5 सीजन में 53 मैच खेल चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 53 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए 32 की औसत से 1607 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्द्धशतक निकले हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी इसी खिलाड़ी को बतौर कप्तान संजू सैमसन की जगह मौका दे सकती है.