IPL 2025: ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ओपनर, शिवम दुबे-अश्विन को भी मौका, मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK की प्लेइंग XI फाइनल
IPL 2025: ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ओपनर, शिवम दुबे-अश्विन को भी मौका, मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK की प्लेइंग XI फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में कुछ टीम ने अपने स्टार खिलाड़ियों को जोड़ा रहा है, उसी एक नाम चेन्नई सुपर किंग्स का है. आईपीएल का पहला मैच जहाँ 22 मार्च को खेले जायेंगे. वही दूसरा मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर  किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होनी है. जो एक हाईवोल्टेज मुकाबला है. इधर स्टार खिलाड़ी के धोनी के सामने रोहित शर्मा की टीम से भिड़ंत होनी है. ऐसे में 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. यह CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ही खुलासा कर दिया है.

IPL 2025 में CSK में इन खिलाड़ियों का खेलना पक्का

IPL 2025 में CSK ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा,  शिवम दुबे और तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना को रिटेन किया तो वही महेंद्र सिंह धोनी को भी अनकैप खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया. ऐसे में इन खिलाड़ियों का खेलना तो पक्का है. वही पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडु ने CSK की प्लेइंग XI का खुलासा किया है.

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए अंबाती ने कहा, “ऋतुराज गायकवाड़ डेवोन कॉनवे के साथ टीम के लिए ओपनिंग करेंगे, रचिन रवींद्र नंबर-3 पर आएंगे. नंबर-4 की भूमिका के लिए, तीन भारतीय बल्लेबाजों में से कोई भी दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी या विजय शंकर खेल सकते हैं. नंबर-5 पर शिवम दुबे, नंबर-6 पर जडेजा, नंबर-7 पर धोनी, नंबर-8 पर सैम करन उतरेंगे.

गेंदबाजी में इन्हें मिलेगा मौका

रायडू ने आगे कहा, गेंदबाजी में  आर अश्विन, अंशुल कंबोज और मथिशा पथिराना को मौका मिल सकता है. इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में कोई भी भारतीय खिलाड़ी, स्पिनर या बल्लेबाज हो सकता है, जो परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.

CSK की संभावित प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, आर अश्विन, अंशुल कंबोज और मथिशा पथिराना

चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वॉड (CSK Full Squad)

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मथीसा पथीराना, रवींद्र जडेजा, डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, आर अश्विन, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कम्बोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.

ALSO READ:IPL 2025: 6 6 6 6 6… 16 गेंद में तूफानी अर्धशतक, 30 में ठोके 73 रन, ईशान किशन ने SRH में आते ही मचाया हाहाकार, मुंबई की खैर नहीं