पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस के सितारे अभी गर्दिश में चल रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराकर जीत को अपने नाम किया तो वही टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रोहित के लगातार ख़राब प्रदर्शन पर जहां अब सवाल उठने लगे हैं तो वहीं टीम में भी उनकी जगह पर भी खतरा मड़राने लगा हैं।
इस सीजन खामोश है रोहित का बल्ला
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। अब तक खेले गए तीनों ही मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। चेन्नई के खिलाफ जहां वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे तो वही गुजरात के खिलाफ रोहित ने 4 गेंदों में 8 रन बनाए वहीं तीसरें मुकाबलें में केकेआर के खिलाफ 12 गेंद में वह 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। खिलाड़ी का लगातार ख़राब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं।
रोहित के जगह पर मंडराएं खतरे के बादल
क्रिकेट के मैदान में टीम की जीत में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का सबसे बड़ा योगदान होता है। टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत होने के बाद जहां टीम को अच्छी शुरुआत मिलती है तो वही जीत की आशंका भी ज्यादा होती है । रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए टॉप ऑर्डर में खेलते हैं। खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन लगातार टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। ऐसे में टीम अपने टॉप ऑर्डर में बदलाव करके रोहित शर्मा को हटाकर उनकी जगह इन खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं।
रोहित शर्मा की जगह खा सकते हैं यह खिलाड़ी
मुंबई की टीम अगर बड़ा फैसला लेती है तो उनकी जगह टॉप आर्डर की लिस्ट में कई सारे नाम शामिल हो सकते हैं। पहला नाम विल जैक का है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ यह टीम को एक मजबूत शुरुआत देने के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। मुंबई की टीम कॉर्बिन बॉश को भी मौका दे सकती है। अभी तक इस खिलाड़ी ने कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। इसी के साथ इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम कृष्णा श्रीजीत का है। जो एक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और कर्नाटक के लिए उनके पास शानदार रिकार्ड भी है।