Rohit Sharma Release
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज हो सकते हैं ये बड़े खिलाड़ी, रोहित शर्मा, केएल राहुल के अलावा इन दिग्गजों का नाम भी शामिल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आयोजन अगले साल होना है, लेकिन अभी से आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक रिटेन और रिलीज को लेकर नियम जारी नही किया है, लेकिन खबरों की मानें तो इस महीने के अंत तक बीसीसीआई रिटेन और रिलीज के लिए नियम जारी कर सकती है. इसके बाद ही साफ हो पायेगा कि हर फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिलीज करेगी और कितने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी.

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है और ऐसे में माना जा रहा है कि कई बड़े खिलाड़ी अपनी टीम का साथ छोड़ कर दूसरी टीमों का हिस्सा बन सकते हैं. इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

IPL 2025: रोहित शर्मा और केएल राहुल नही रहेंगे अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी का हिस्सा

भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अभी हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत को ट्रॉफी जिताई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से कप्तानी छीन ली थी, जिससे रोहित शर्मा काफी नाराज थे.

अब रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा इस आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए नही खेलना चाहते हैं. रोहित शर्मा खुद को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस से खुद को रिलीज करने को बोल सकते हैं.

वहीं आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल ने भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले एलएसजी का साथ छोड़ने का फैसला किया है, वहीं टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी केएल राहुल को रिटेन करने पर कुछ नहीं कहा, उन्होंने गोलमोल सा जवाब देते हुए कहा कि अभी इसमें काफी समय हैं. वहीं केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलने की दिलचस्पी दिखाई है. केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

केएल राहुल और संजीव गोयनका का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार के बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल को सबके सामने फटकार लगाई थी. इसके बाद से ही केएल राहुल के एलएसजी छोड़ने की खबर तेज हो गई थी.

IPL 2025: इन 2 खिलाड़ियों को भी आरसीबी दिखा सकती हैं बाहर का रास्ता

रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा 2 और खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किए जा सकते हैं, जिसमे आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है. आरसीबी ने 3 साल पहले फॉफ डुप्लेसी  को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन इन 3 सालों में 1 बार भी वो आरसीबी को फाइनल तक नही ले जा सके, वहीं अब वो 40 साल के हो गये हैं और आरसीबी उन्हें 3 सालों के लिए रिटेन नही करना चाहेगी.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी अपने कप्तान फॉफ डुप्लेसी को रिलीज कर किसी दूसरे खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, वहीं वो आरसीबी से 14 करोड़ से ज्यादा रकम लेते हैं. आरसीबी की टीम उनके उपर 14 करोड़ खर्च नही करना चाहेगी.

ALSO READ: बड़ी खबर: BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, ये 3 खिलाड़ी नहीं होंगे दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा, बांग्लादेश की हुई चांदी