इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रिटेन लिस्ट सभी 10 टीमों का फाइनल हो गया है. अब नीलामी में सबकी निगाहें टिकी हुई है. IPL 2025 का मेगा ऑक्शन का वेन्यु का ऐलान हो चुका है. इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के रियाध में आयोजन किया जायेगा. नीली में एक से बढ़ एक खिलाड़ी उतरने वाले है. इन दिग्गज खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का भी है.
पंत ऐसे खिलाड़ी जो किसी भी टीम के लिए अकेले गेम पलटने की छमता रखते है. उन्होंने आईपीएल के सफ़र में पूरे 9 साल बाद 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया . अब पंत के पीछे कई टीमें जा सकती है. लेकिन एक टीम है जिसके कप्तान ऋषभ पंत हो सकते है.
IPL 2025 में इस टीम के लिए ऋषभ पंत का नाम हुआ फाइनल
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत के नीलामी में उतरने के बाद बोली की सारी रिकॉर्ड टूटने वाली है. ऐसे में ये सवाल भी उठता है पंत किस टीम में जा सकते है और किसके कप्तान बन सकते है. पंत के लिए सभी टीमें बोली लगाने के लिए तैयार होगी . ऐसे में फ्रेंचाइजी के बीच इस खिलाड़ी के लिए प्राइसवार हो सकता है. ऐसे में जिस टीम के पास पर्स ज्यादा होगी वह ऋषभ पंत के लिए बाजी मार सकता है.
पंजाब किंग्स के कप्तान बना सकते है ऋषभ पंत
IPL 2025 नीलामी में जो टीम ऋषभ पंत पर सबसे ज्यादा पैसा लगा सकता है वह पंजाब किंग्स. पंजाब किंग्स को बेहतरीन कप्तान की जरूरत है उनके नए कोच रिकी पोंटिंग है जिनके साथ पंत की जोड़ी जमती भी है. टीम ने अपने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं. पंजाब किंग्स के पास ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपये बचे हुए है. ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए ऋषभ पंत बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते है. और नीलामी में पंजाब के पास इतने पैसा भी है वह मनमानी बोली भी लगा सकती है और अपने टीम का नया कप्तान बना सकते है.