IPL 2025: ऋषभ पंत का नाम हुआ फाइनल, आईपीएल 2025 में इस टीम के बने कप्तान, दिल्ली बस इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

अभी भारतीय टीम के फैंस भले ही टेस्ट क्रिकेट का मजा ले रहे है. लेकिन अब जल्द ही आईपीएल का तड़का लगने वाला है. नीलामी से पहले कई सारे टीम अपने खिलाड़ी रिटेन करने वाली है. इस बीच यह खबर आ गयी है दिल्ली कैपिटल्स किन खिलाड़ी को रिटेन करेगी. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का नाम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ रहा था. खबर आ चुकी है यह फाइनल हो चुका है पंत किस टीम के कप्तान रहेंगे. वही दिल्ली कैपिटल्स किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी यह भी साफ़ हो गया है.

बात दें, भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट में ऋषभ पंत से शानदार अंदाज में शतक ठोका. जैसे ही शतक ठोका यह खबर सामने आ गयी है वह किस टीम के कप्तान बनेंगे.

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के बने कप्तान

ऋषभ पंत पर लग रही अटकलों पर विराम लग गया है. क्रिकबज रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को रिटेन कर रही है. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा पंत को रिटेन किए जाने के साथ ही टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. बात दें, ऐसी रिपोर्ट आई थी कि ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद हैं. लेकिन अब साफ़ हो गया है.

दिल्ली कैपिटल्स इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

बता दें,  बीसीसीआई पांच से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है, तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को फ्रेंचाइजी द्वारा बनाए रखने की उम्मीद है. साथ ही विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो फ्रेंचाइजी जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स को भी रिटेन करने के लिए तैयार है. इसके अतिरिक्त, यदि अनकैप्ड खिलाड़ियों को बनाए रखने का प्रावधान होता है तो दिल्ली कैपिटल्स के 21 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के साथ जाने की उम्मीद है.

ALSO READ:एडम गिलक्रिस्ट ने इस भारतीय विकेटकीपर को बताया दुनिया का सबसे घातक विकेटकीपर बल्लेबाज, कहा “उसको खेलते देखने के लिए मै पैसे देने को तैयार हूँ”