IPL 2025 VIRAT KOHLI ANDY FLOWER
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली नही होंगे RCB की टीम का हिस्सा? कोच एंडी फ्लावर ने दी ये जानकारी

Virat Kohli: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और आरसीबी के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के टीम ने महज 17.5 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर मैच में जीत हासिल की।

वहीं हार का मुंह देखने के साथ ही आरसीबी के खेमे में एक और बड़ी टेंशन हो गई है टीम के सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उनके कोच की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।

Virat Kohli की चोट ने बढ़ाया RCB की टेंशन

गुजरात के साथ मुकाबला खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए हैं। दरअसल यह घटना गुजरात की पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद के दौरान घटी। जब क्रुनाल पांड्या की गेंद पर साईं सुदर्शन ने दमदार शॉट खेलते हुए डीप मिड विकेट पर मारा तो वहीं फील्डिंग कर रहे कोहली ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन गेंद काफी तेज थी जिसकी वजह से वह चोटिल हो गए।

कोच एंडी एंडी फ्लावर ने दी हरी झंडी

चोटिल होने के बाद कोहली मैदान में दर्द से करहाते हुए दिखाई दिए। स्टेडियम में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मेडिकल स्टाफ भी तुरंत मैदान पर आ गया था। इसके बाद मेडिकल टीम ने विराट कोहली की उंगली की जांच की।

विराट कोहली (Virat Kohli) थोड़े असहज दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब किंग कोहली के कोच की तरफ से बयान आया है। जिसमें उन्होंने कोहली को लेकर के अपडेट देते हुए कहा है कि विराट बिल्कुल ठीक है और वह अगले मैच के लिए भी पूरी तरह से फिट है।

गुजरात के खिलाफ विराट का प्रदर्शन

बात अगर गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली के प्रदर्शन की करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। वह महज 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। अरशद खान ने इस मुकाबले में विराट को पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया।

हालांकि विराट ने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में कर के खिलाफ 59 गेंद की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा वह सीएसके के खिलाफ भी 31 रन बनाने में भी कामयाब हुए थे।

ALSO READ: “मै 7 साल से RCB में था, लेकिन….. मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ उगला जहर, रिटेन न करने का अब छलका दर्द