IPL 2025 RCB BIG PROBLEM
IPL 2025 से पहले RCB की बढ़ी टेंशन, भारत आते ही ये 3 विदेशी खिलाड़ी बुरी तरह से हुए फ्लॉप

IPL 2025, RCB TEAM: आईपीएल के रंगमंच की शुरुआत होने में महज दो महीने से कम का समय बाकी है. हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में सभी टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई टीमों ने बड़े-बड़े खिला़डियों पर जमकर पैसों की बारिश की. वहीं RCB ने इस बार मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड (England Cricket Team) के तीन दिग्गज क्रिकेटरों को खरीदने पर जमकर पैसा लुटाया.

IND VS ENG के बीच हो रही इस सीरीज में ये तीनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. कोलकाता इडेन गार्डन (Kolkata Knight Riders) में हुए पहले टी20 मैच में ये खिलाड़ी इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. इस दौरान पहले ही मैच में ये तीनों खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. जैसा कि विदित है कि आईपीएल का आयोजन भारत में ही होता है. ऐसे में भारतीय पिचों पर अगर इस तरह का प्रर्दशन इन खिलाड़ियों का रहा तो आने वाले समय में RCB की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

जैकब बेथेल (Jacob Bethell)

पहले नंबर पर जैकब बेथेल (Jacob Bethell) का नाम आता है, इन्होंने बिग बैश लीग में शानदार प्रर्दशन किया था. इसी कारण चयनकर्ताओं का इनकी ओर ध्यान खिंचा था. इंडिया के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया.

हालांकि पहले ही मैच में वो टीम के लिए नाकाम साबित हुए. कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में जैकब महज 7 रन ही बना सके थे. RCB की ओर से मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 2.60 करोड़ में खरीदा था.

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

दूसरे नंबर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का नाम आता है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की ओर से 8.75 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था. इसके पहले वो पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आते थे. साल 2024 में हुए आईपीएल में लियाम लिविंगस्टोन का फ्लॉप शो देखने को मिला.

आईपीएल के पहले मैच में लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं. इसी कारण पंजाब की ओर से इस बार कुछ खास रिस्पांस इस खिलाड़ी को लेकर देखने को नहीं मिला.

फिल सॉल्ट (Phil Salt)

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की ओर से 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल 2024 में सॉल्ट कोलकाता टीम का हिस्सा थे, इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.

इसके बावजूद केकेआर ने सॉल्ट को रिलीज करने का फैसला किया था, जिसके बाद आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और अपनी टीम में शामिल कर लिया.

लेकिन इंडिया के साथ हुए पहले टी20 मैच में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. आने वाले मैचों में अगर इसी तरह इन खिलाड़ियों का प्रर्दशन रहा तो आईपीएल में RCB की मुश्किलें बढ़ सकती है.

ALSO READ: Champions Trophy 2025 में फ्लॉप हुए ये 4 खिलाड़ी तो ग्रुप लीग से ही बाहर हो जाएगी टीम इंडिया, 12 साल बाद भी अधूरा रह जायेगा सपना