IPL 2025: Royal Challengers Bengaluru के नए कप्तान का नाम फाइनल, विराट कोहली नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम आया सामने
IPL 2025: Royal Challengers Bengaluru के नए कप्तान का नाम फाइनल, विराट कोहली नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम आया सामने

RCB new Captain IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 का आयोजन अगले कुछ महीने में होने वाला है. हालांकि इससे पहले कुछ टीमों को अपने लिए कप्तान की तलाश है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा आरसीबी को लेकर है. आरसीबी (RCB) की टीम अब तक 1 भी ट्रॉफी नही जीत सकी है.

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को रिलीज करने का फैसला किया है, लेकिन अभी तक फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए नये कप्तान के नाम का ऐलान नही किया है.

विराट कोहली और रजत पाटीदार के RCB कप्तान बनने की आई थी खबर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ये रिपोर्ट्स आ रही थी कि विराट कोहली 3 साल बाद एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि आरसीबी के मालिकों ने बाद में इस खबर को पूरी तरह से बकवास बताया और कहा कि अभी तक किसी भी खिलाड़ी को कप्तान बनाने को लेकर कोई फैसला नही लिया गया है. इसका फैसला आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद लिया जाएगा.

वहीं इसी बीच खबर आई थी कि केएल राहुल (KL Rahul) के साथ आरसीबी टीम मैनेजमेंट संपर्क में है और उन्हें अपना अगला कप्तान बनाना चाहती है, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने केएल राहुल को खरीदने के लिए कोई भी दिलचस्पी नही दिखाई और अंत में दिल्ली कैपिल्ट्स (Delhi Capitals) ने इस खिलाड़ी को 14 करोड़ में खरीदा.

वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खबर आने लगी कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को फ्रेंचाइजी अगले कप्तान के तौर पर देख रही है. रजत पाटीदार ने इस दौरान मध्यप्रदेश की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी, जिसके बाद उनके कप्तान बनने की दावेदारी और मजबूत हो गई थी. हालांकि फ्रेंचाइजी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है.

आईपीएल 2025 के लिए इस आलराउंडर खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है RCB

आईपीएल 2025 के कप्तान को लेकर नया अपडेट सामने आया है. आईपीएल 2025 के नये कप्तान के रूप में आलराउंडर क्रुनाल पंड्या का नाम सामने आ रहा है. हालांकि RCB टीम मैनेजमेंट की तरफ से इस पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के लिए क्रुनाल पंड्या को नया कप्तान बनाया जा सकता है.

ALSO READ: WTC Final Scenario: पाकिस्तान का मिला साथ तो 30 दिसंबर को टॉप पर होगा भारत, फाइनल की रेस में निकलेगा सबसे आगे