rcb ipl 2025 playoffs
IPL 2025 के बीच RCB को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर, रनों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ी की टीम में एंट्री!

RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्लेऑफ की रेस अब काफी रोमांचक हो चूका है. प्लेऑफ की रेस में मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम सबसे आगे है. इन दोनों ही टीमों के पास 16-16 अंक हैं और दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं. इसी बीच आरसीबी (RCB) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ  से पहले तगड़ा झटका लगा है और टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गया है.

देवदत्त पड्डीकल बाहर, मयंक अग्रवाल की RCB में एंट्री

देवदत्त पड्डीकल इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले ये खिलाड़ी चोटिल हो गया है. ऐसे में इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है. वहीं देवदत्त पड्डीकल के बाहर होने के बाद मयंक अग्रवाल को आरसीबी में शामिल किया गया.

देवदत्त पड्डीकल की बात करें तो इस सीजन वो आरसीबी के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ रहे थे. इस पोजीशन पर इस खिलाड़ी ने 10 मैचों में 247 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्द्धशतक भी निकले हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का आईपीएल 2025 से बाहर होना बड़ा झटका है.

आईपीएल 2025 में अन्सोल्ड रहे मयंक अग्रवाल के आंकड़े हैं शानदार

आईपीएल 2025 में मयंक अग्रवाल अन्सोल्ड रहे थे. मयंक अग्रवाल को कोई खरीददार नही मिला था. मयंक अग्रवाल को अब देवदत्त पड्डीकल की जगह आरसीबी की टीम में शामिल किया गया है. मयंक अग्रवाल पहले भी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. अब आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले एक बार फिर उन्हें आरसीबी में शामिल किया गया है.

मयंक अग्रवाल की बात करें तो वो आईपीएल में अब तक 127 मैच खेल चुके हैं. मयंक अग्रवाल के नाम आईपीएल में 2661 रन दर्ज हैं, वहीं मयंक अग्रवाल के नाम 1 शतक और 13 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हैं 5 ऐसे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन