IPL 2025: "नाम फिल साल्ट, काम KKR पर नमक छिड़कना', फिल साल्ट और कोहली की जोड़ी ने मचाई तबाही, जमकर बरसे मीम्स
IPL 2025: "नाम फिल साल्ट, काम KKR पर नमक छिड़कना', फिल साल्ट और कोहली की जोड़ी ने मचाई तबाही, जमकर बरसे मीम्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. पहला मैच शनिवार को उद्घाटन के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेली गयी. इस मैच दोनों टीम के नए कप्तान के साथ भिड़ंत हुई. RCB के अक्त्पान रजत पाटीदार ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी. कोलकता की जबरदस्त शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी.

जवाब में RCB के तरफ से ओपनिंग करने आये फिल साल्ट और कोहली ने KKR के धागेखोल दिया है. कोहली को नाबाद पारी की मदद से 16.2 ओवर में ही ७ विकेट से मैच जीत लिया. RCB ने इस सीजन में जीत के साथ आगाज किया है.

कोहली और साल्ट ने खिले KKR के गेंदबाजी के धागे

पहले बल्लेबाजी करने उतारी कोलकता की टीम को कप्तान रहाणे और सुनील नरेन् ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. 10 ओवर के गेंम में KKR ने 107 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाया था. लेकिन 20 ओवर खत्म होते कोलकाता का स्कोर 174 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम के बल्लेबाज कोहली और फिल साल्ट ओपनिंग में जबरदस्त शुरुआत दिलाई. साल ने 9 चौके और 2 छक्के 31 गेंद में 56 रन बनाये. वही कोहली ने नाबाद 36 गेंद में 59 रन की पारी खेली. जिसमें 3 चके भी शामिल रहे.

जीत के बाद कोहली और साल पर बरसे मीम्स

साल की बल्लेबाजी और कोहली की बल्लेबाजी हर किसी के निगाहें जैम गयी. सोशल मीडिया पर RCB के इस बार ट्रॉफी भी जीतने के नारे लगने लगे. वही फैंस ने जीत की ख़ुशी पर फिल साल्ट कोहली पर जमकर मीम्स बरसे. जिसमे एक फैंस ने लिखा “नाम फिल साल्ट, काम KKR पर नमक छिड़कना.

 

ALSO READ:IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की इस छोटी सी गलती की वजह से KKR को पहले ही मैच में RCB के सामने 7 विकेट से करना पड़ा हार का सामना