बीते समय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते ही IPL 2025 के सीजन को 9 मई को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से IPL दर्शकों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। दरअसल बीते दिन 12 मई को BCCI ने सीजन के नए सप्ताह के शेड्यूल को भी जारी कर दिया है।
जो कि 17 मई से शुरु होने वाले हैं। इस दिन RCB का मुकाबला KKR के साथ होने वाला है। जो कि बेंगलुरु के M चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन RCB टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि RCB के दो खिलाड़ी टीम से बाहर चले गए हैं।
शुरुआती मैच में RCB के दो खिलाड़ी हुए बाहर
IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद 17 मई से फिर शुरु होने वाला है जिसका शेड्यूल भी फैंस के बीच पेश हो गया है लेकिन इस बार RCB टीम को एक के बाद एक झटका लग रहे हैं।
दरअसल टीम के दो खिलाड़ी शुरुआती मैचों में टीम में नहीं होंगे जिसमें पहले टीम के कप्तान रजत पाटीदार और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुज हैं।
रजत पाटीदार
दरअसल बीते समय में हुए CSK और RCB के मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार की अंगली में काफी भयानक चोट लग गई थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन के लिए आराम करने के लिए बोला हैं।
इसी के साथ ही डॉक्टर आने वाले कुछ दिन में उनकी चोट की फिर से जांच करेंगे अगर चोट सही नहीं होती है तो वह और भी मैचों से बाहर रह सकते हैं।
जोश हेजलवुड
वही RCB टीम के बेहतरीन गेंदबाज जोश हेजलवुड को लेकर अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह आने वाले मैचों में खेलेंगे या फिर नही। दरअसल IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद जोश वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे।
वहीं सूत्रों की माने तो 11 जून को लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा कि जोश दोबारा RCB टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं।