IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले देखा जाए तो कई टीमें है जो इस वक्त द्विपक्षीय सीरीज खेलती नजर आ रही है. इस वक्त देखा जाए तो न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज खेल रही है, लेकिन इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को जोरदार झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र के चेहरे पर गेंद लगने के कारण लहूलुहान हालत में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड के खेमे में टेंशन की लहर दौड़ गई.
आपको बता दे कि यह टेंशन केवल यही तक सीमित नहीं है, क्योंकि यह ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा है, जिनकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह साफ कहा जा सकता है कि यह खिलाड़ी आईपीएल भी मिस कर सकते हैं. अगर वाकई में ऐसा होता है, तो चेन्नई के पास रचिन रविंद्र को रिप्लेस करने के लिए तीन खिलाड़ी मौजूद है.
IPL 2025: बेन डकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रचिन रविंद्र को रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं. टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने वनडे और टी-20 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है जिनके बारे में चेन्नई सुपर किंग्स सोच सकती है.
माइकल ब्रेसवेल
माइकल ब्रेसवेल जो कि खुद रचिन रविंद्र के साथी माने जाते हैं, वह टीम के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो शानदार बल्लेबाजी करने के साथ-साथ चेन्नई की टीम को स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी प्रदान करेंगे.
हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी को अनसोल्ड रहना पड़ा था जहां अब रचिन रविंद्र के बाहर होने पर उनकी जगह बन सकती है.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जो इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके टी20 आंकड़े बड़े ही शानदार हैं.
अगर रचिन रवींद्र आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो स्टिव स्मिथ चेन्नई सुपर किंग के लिए पहली पसंद हो सकते हैं जिन्होंने मेजर लीग क्रिकेट से लेकर बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है.