Punjab Kings Playing XI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन किया गया था. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने एक नये सिरे से अपने टीम का निर्माण किया है. वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए कप्तान के साथ ही साथ कोच भी बदल दिया है.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिकी पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से अपनी टीम का कोच बनाया है, तो वहीं केकेआर को आईपीएल 2024 जीताने वाले श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया है.
इन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है Punjab Kings
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम श्रेयस अय्यर के कप्तानी में जोश इंग्लिस और प्रभसिमरन सिंह को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकती है. वहीं नंबर 3 पर कप्तान श्रेयस अय्यर खुद दिखाई देंगे. पंजाब किंग्स 2 आलराउंडर खिलाड़ियों को मिडिल ऑर्डर में जगह दे सकती है, जिसमे ग्लेन मैक्सवैल और मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल होगा.
इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम निहाल बढेरा को भी मौका दे सकती है. निहाल का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सालों में बेहद शानदार रहा था. वहीं 3 तेज गेंदबाजों में पंजाब किंग्स मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को मौका दे सकती है, तो बतौर स्पिनर टीम में युजवेंद्र चहल नजर आने वाले है.
इन खिलाड़ियों को शुरुआत में बाहर रख सकती है पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम शुरुआती मैचों से कुछ खिलाड़ियों को बाहर रख सकती है, क्योंकि प्लेइंग 11 में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा सकता है, वहीं 1 खिलाड़ी को बतौर इम्पैक प्लेयर यूज किया जा सकता है और पंजाब किंग्स यश ठाकुर को इस भूमिका में रख सकती है.
पंजाब किंग्स की टीम जिन खिलाड़ियों को प्लेइंग से बाहर रख सकती है, उनमें प्रशांत आर्या, अजमुतुल्लाह ओमरजई, लॉकी फर्ग्युसन, विजयकुमार व्यस्क, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, विष्णु विनोद, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, हरनूर सिंह और पायला अविनाश के नाम शामिल हैं.
Punjab Kings की संभावित प्लेइंग XI
जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर ,ग्लेन मैक्सवैल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, निहाल वढेरा , मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार
इम्पैक्ट प्लेयर- यश ठाकुर
ALSO READ: 60 करोड़ नही बल्कि इतने करोड़ में हो रहा है युजवेंद्र चहल का तलाक, एलिमनी की कीमत सुनकर नही होगा यकीन