IPL 2025 के बीच पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, प्रीति जिंटा का सबसे धाकड़ गेंदबाज पूरे आईपीएल से हुआ बाहर
IPL 2025 के बीच पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, प्रीति जिंटा का सबसे धाकड़ गेंदबाज पूरे आईपीएल से हुआ बाहर

आईपीएल के 18 वे संस्करण में शानदार फार्म में चल रही श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स को इस सीजन में बड़ा झटका लगा है। दरअसल पंजाब किंग्स को पिछले मैच में जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जिसके पास की कमी सबसे ज्यादा महसूस हुई थी। वह स्टार गेंदबाज अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस बात की पुष्टि खुद पंजाब के कोच जेम्स हॉप्स ने की है। पंजाब की टीम अभी अंक तालिका में नंबर 6 पर है। लेकिन अब टीम के दिग्गज खिलाड़ी का बाहर होना पंजाब के लिए मुश्किल है पैदा कर सकता है।

पंजाब का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

दरअसल हम पंजाब के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैं। गेंदबाजी कोच जेम्स हॉप्स ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि यह गेंदबाज टीम से बाहर है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान छठे ओवर की दूसरी गेंद डालने के बाद खिलाड़ी ने बोलिंग रोक दी थी। उन्हें बाएं पैर की कूल्हे के नीचे बहुत ज्यादा दर्द में देखा गया। फिजियो से बातचीत के दौरान वह मैदान छोड़कर चले गए और दोबारा गेंदबाजी करने के लिए नहीं लौटे हैं। टीम में वह वापसी कब करेंगे इस बात की अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की गई है।

कौन लेगा इस तेज गेंदबाज की जगह

टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के चोटिल होने के बाद पंजाब की टीम ऑस्ट्रेलिया ही तेज गेंदबाज जेवियर जेवियर बार्टलेट सहित अन्य विकल्प पर भी भरोसा जाता सकती है। जिसमें अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई का नाम भी शामिल है। हालांकि पंजाब के पास भारतीय टीम के विजय कुमार वैशाख का नाम भी विकल्प के तौर पर मौजूद है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स की टीम किस खिलाड़ी को मौका देकर अपनी टीम का हिस्सा बनती है।

हर मैच में चटकाएं है विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब टीम का हिस्सा बने लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ 25 रनों के नुकसान पर एक विकेट हासिल किया था। वही राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 37 रन देकर दो विकेट लिए थे। सीएसके के खिलाफ भी खिलाड़ी 2 विकेट ले चुके हैं। उसके बाद हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने दो ही बॉल डाली। जिसमें एक रन खर्च किया लेकिन आखिरी में वह दर्द की वजह से अपना मुकाबला छोड़कर मैदान से वापस पवेलियन पहुंच गए हालांकि बाकी सभी मुकाबले में भी खिलाड़ी एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।

ALSO READ:IPL 2025: हार के बाद ऋषभ पंत को बड़ी खुशखबरी, बीच टूर्नामेंट में लखनऊ की टीम से जुड़ेगा 11 करोड़ का खिलाड़ी, अब हर मैच में जीत पक्का