Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच मैच से होगी. इसी बीच आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हो गये हैं. संजू सैमसन का चोटिल होना फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी खबर नही है.
संजू सैमसन टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. संजू सैमसन के बैकअप के रूप में फ्रेंचाइजी को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी की शुरुआत कर सके.
Prithvi Shaw को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है. पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन की वजह उन्हें पहले टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया और उसके बाद उन्हें पिछले साल आईपीएल से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2024 में अपना नाम मात्र 75 लाख के बेस प्राइस में रजिस्टर कराया था, लेकिन फिर भी उन्हें कोई खरीददार नही मिला.
अब संजू सैमसन के चोटिल होने से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की किस्मत चमक सकती है. राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन अंडर-19 के लिए बेहद शानदार रहा था, ऐसे में राहुल द्रविड़ के कोचिंग में एक बार फिर पृथ्वी शॉ धमाल मचा सकते हैं. संजू सैमसन के बैकअप के रूप में राजस्थान रॉयल्स उन्हें अपने टीम में शामिल कर सकती है.
Prithvi Shaw का प्रदर्शन आईपीएल में रहा है शानदार
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ किया था. पृथ्वी शॉ इस दौरान आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 79 मैच खेले और लगभग 24 की औसत से 1892 रन बनाए.
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2024 के 8 मैचों में 198 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्द्धशतक निकला था. पृथ्वी शॉ ने अब तक सिर्फ 14 अर्द्धशतक ठोके हैं. हालांकि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वो शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.