IPL 2025 Points Table
IPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद बदल गया पॉइंट्स टेबल, जानिए अब किस स्थान पर है आपकी पसंदीदा टीम

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल रात दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीम के बीच हुआ. टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस ने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और निकोलस पूरन के तूफानी पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनकी टीम बेहद खराब थी. 65 रनों पर टीम 5 विकेट के नुकसान पर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद विपराज निगम और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने पूरा मैच पलट दिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने 3 विकेट शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी.

दिल्ली कैपिटल्स के जीत के बाद कैसी है IPL 2025 Points Table

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को छोड़कर सभी टीमों ने 1-1 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 टीमों ने टीम जीती है, तो वहीं 4 टीमों को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कल लखनऊ सुपर जायंटस को 19.3 ओवर में 1 विकेट से हराया. ऐसे में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम +0.371 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे बड़ी जीत की वजह से नंबर 1 पर मौजूद है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नेट रन रेट +2.200 है, जबकि बैंगलोर +2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. सीएसके +0.493 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है.

IPL 2025 Points Table: इन 4 टीमों ने गंवाए हैं अपने मैच

नंबर 1 पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी, जिसके वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम -2.200 के नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में सबसे नीचे है. वहीं नंबर 2 पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी और उनका नेट रन रेट -2.137 है, केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.

वहीं नंबर 3 पर पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में मौजूद सीएसके की टीम ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी और मुंबई इंडियंस की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है, मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट -0.493 है. जबकि अभी तक 1 भी मैच नही खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम 5वें और पंजाब किंग्स 6वें स्थान पर है.

ALSO READ: IPL 2025 के बीच अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर की अचानक चमकी किस्मत, अब इस टीम की कप्तानी करते आएंगे नजर