IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस समय बड़े ही दिलचस्प मुकाबलें देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमों के बीच एक दूसरे को पीछे करने की होड़ लगी हुई है सभी टीम से लगभग पांच मुकाबले खेल चुकी है। हर मैच के बाद अंक तालिका में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। वैसे तो अभी से यह कहना काफी जल्दबाजी होगी की कौन सी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करेगी। लेकिन आईपीएल में दो-तीन टीमों की स्थिति काफी कमजोर दिखाई दे रही है। वही इस बीच आज हम आपको IPL की 10 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण को बताते हैं।
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइट्स का प्लेऑफ समीकरण
बात अगर अक्षर पटेल की कप्तानी से सजी दिल्ली कैपिटल्स की करें तो आईपीएल में दिल्ली इकलौती ऐसी टीम है। जिसने अभी तक किसी भी मैच में हार को स्वीकार नहीं किया है। अभी तक तीन मुकाबले खेलते हुए तीनों में ही जीत के रथ पर सवार दिल्ली 6 अंकों के साथ बेहतर रन रेट (+1.257)ऐसे में दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 11 में से पांच मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी
IPL 2025 के सीजन में गुजरात में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है। चार में से तीन मुकाबले खेलकर टीम के पास अभी 6 अंक मौजूद है। वही टीम का रन रेट भी +1.031का हैं। टीम को अभी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 10 में से कम से कम पांच मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग का हाल
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन दे रही है। टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेल कर तीन मुकाबले में जीत हासिल की है वही +1.015 के रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी तीसरे नंबर पर मौजूद है। ऐसे में टीम को IPL प्लेऑफ की रेस में जगह बनाने के लिए 10 मैच खेल कर पांच मैचों में जीत को हासिल करना होगा।
IPL 2025 में पंजाब किंग्स में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। टीम पहले ही मुकाबले इस साल ज्यादा अच्छा प्रदर्शन दे रही है। टीम के बल्लेबाज भी शानदार फार्म में है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी से सजी पंजाब की टीम अंक तालिका में अभी चौथी नंबर पर है। ऐसे में टीम को प्लेऑफ की रेस में शामिल होने के लिए 10 में से कम से कम पांच मुकाबले जीते होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का समीकरण
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने अभी तक पांच मुकाबले खेलकर तीन मुकाबले में जीत हासिल की है। टीम को प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह को सुनिश्चित करने के लिए लगभग नौ मुकाबले में से पांच मुकाबले में जीत को अपने नाम करना होगा।
वही बात करें अजिंक रहाणे की कप्तानी वाली टीम कर की तो टीम की स्थिति बहुत ज्यादा बेहतर नजर नहीं आ रही है। केकेआर की टीम ने इस सीजन में पांच मुकाबले खेल कर दो ही मुकाबले में जीत को अपने नाम किया है। जबकि तीन मुकाबले में टीम को हर का सामना करना पड़ा है ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को लगभग 9 मुकाबला खेलने हैं। जिसमें से हर हाल में 6 मैच जीतने होंगे।
मुंबई इंडियंस हो सकती बाहर
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को शुरुआती दो मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में लगातार दो मुकाबले में जीत के बाद टीम पटरी पर वापस आई हुई दिखाई दे रही है। राजस्थान को प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए अगले 10 मैच में से कम से कम 6 मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी
बात अगर हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी मुंबई इंडियंस की करें तो टीम की स्थिति पूरी तरीके से गड़बड़ दिखाई दे रही है। इस सीजन में टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं। लेकिन सिर्फ एक मुकाबले में ही टीम जीत को हासिल कर पाई है। मुंबई को अभी 9 मैच और खेलने हैं ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 7 मैच जीतने होंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स हो सकता बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद की जानिये समीकरण
पांच बार IPL की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इस सीजन में काफी खस्ता दिखाई दे रही है। टीम ने पांच मैच में से सिर्फ एक मुकाबला ही जीता है। अंक तालिका में यह टीम अभी नवें नंबर पर मौजूद है। हालांकि टीम को अभी 9 मैच और खेलने हैं ऐसे में प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए कम से कम चेन्नई की टीम को सात मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे।
बात अगर काव्य मरण की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो चेन्नई की हालत भी सीजन में काफी ज्यादा खराब है। वही रन रेट के आधार पर टीम प्वाइंट्स टेबल पर दसवें नंबर पर मौजूद है। हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करनी है तो मुकाबले में 7 मैच में जीत हासिल करनी होगी नहीं तो टीम के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।