इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। अब तक कई सारे रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार कौन सी टीम आईपीएल की ट्रॉफी को जीतेगी। जो भी टीम आईपीएल की ट्रॉफी को जीतती है। उसके ऊपर तो पैसों की बारिश होती ही है। रनर अप टीम को भी अच्छी खासी प्राइस मनी मिलती है। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले प्लेयर्स को भी एक मोटी रकम दी जाती है।
ऑरेंज कैप प्राइज मनी
बात अगर ऑरेंज कैप की करें तो ऑरेंज कैप इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। सीजन के दौरान टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज फील्डिंग करते समय ऑरेंज कैप को पहना है और टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद जो भी खिलाड़ी सबसे अधिक रन बनता है। उस खिलाड़ी को यह कैप दे दी जाती है। मौजूदा सीजन में साईं सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप हैं।आईपीएल में जो भी खिलाड़ी ऑरेंज कैप विनर बनेगा। उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें एक कप भी मिलेगा जैसे गोल्डन टोपी कहा जाता हैं।
पर्पल कैप प्राइज मनी
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है। पिछले सीजन में हर्षल पटेल विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम किया था। T20 स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले हर्षल पटेल का नाम उन चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने टूर्नामेंट में दो बार पर्पल कैप जीता है। इस सीजन में प्रसिद्ध कृष्ण के पास पर्पल कैप हैं। पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख की प्राइस मनी दी जाती हैं।
आईपीएल 2025 के विनर को मिलेगी मोटी रकम
आईपीएल 2025 में रनर अप और विनर टीम को कितनी रकम दी जाएगी। इसका खुलासा पहले ही कर दिया गया था। आईपीएल 2025 के विनर के रूप में जो भी टीम सामने आएगी उसे 20 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि रनर टीम को 13 करोड रुपए की रकम दी जाएगी। जो टीम तीसरे स्थान पर रहेगी उसे 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। जबकि चौथे स्थान वाली टीम को 6.5 करोड रुपए मिलेंगे। आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहा जाता है ऐसे में प्राइस मनी भी आईपीएल की सबसे ज्यादा होती है। खिलाड़ियों को भी बड़ी रकम दी जाती है ।