IPL 2025 के उद्घाटन में टिक गयी 140 करोड़ फैंस की आँखे, जब शाहरुख खान और विराट कोहली ने एक साथ लगाया ठुमका
IPL 2025 के उद्घाटन में टिक गयी 140 करोड़ फैंस की आँखे, जब शाहरुख खान और विराट कोहली ने एक साथ लगाया ठुमका

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के उद्घाटन समारोह में क्रिकेट और बॉलीवुड का धमाकेदार मेल देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऐसा समां बांधा कि पूरा स्टेडियम झूम उठा। इस शानदार रात में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी क्रिकेट और सिनेमा प्रेमियों को दीवाना बना दिया।

जब शाहरुख ने विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया

शाहरुख खान ने स्टेज पर आते ही अपनी शानदार एनर्जी से माहौल बना दिया। उन्होंने पहले बॉलीवुड स्टार्स श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला की जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ की और फिर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को स्टेज पर बुलाते हुए उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे वफादार खिलाड़ी बताया, जो पहले सीजन से लेकर अब तक सिर्फ एक ही टीम से जुड़े रहे हैं।

स्टेज पर मौजूद केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को उन्होंने ‘बोल्ड जनरेशन’ का चेहरा कहा, जबकि विराट को ‘गोल्ड जनरेशन’ का प्रतिनिधि बताया। शाहरुख ने दोनों खिलाड़ियों से मजेदार सवाल पूछे, जिनके जवाब सुनकर दर्शक ठहाके लगाने लगे। यह पल न केवल मनोरंजक था बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास भी रहा।

‘झूमे जो पठान’ पर कोहली और शाहरुख का डांस

इसके बाद वह पल आया, जिसने सभी को चौंका दिया। शाहरुख खान ने विराट कोहली से अपने साथ डांस करने की गुजारिश की, और दोनों ने सुपरहिट गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। विराट कोहली को अक्सर मैदान पर गंभीर अंदाज में देखा जाता है, लेकिन इस बार फैंस को उनका अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने पूरे दिल से स्टेप्स किए, जिससे दर्शक खुशी से झूम उठे।

इसके बाद शाहरुख ने रिंकू सिंह से भी डांस करवाया और दोनों ने फिल्म ‘डंकी’ के गाने पर परफॉर्म किया। इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों की तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई दे रही थी। यह नजारा किसी ग्रैंड बॉलीवुड इवेंट से कम नहीं था।

ईडन गार्डन्स में हाई-वोल्टेज मुकाबले की तैयारी

यह धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब सबकी नजरें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मुकाबले पर टिकी हैं। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने है। इस भव्य समारोह ने टूर्नामेंट के लिए जबरदस्त माहौल बना दिया है, और फैंस अब पहले मैच का मस्त लुफ्त उठा रहे हैं।

ALSO READ:आईपीएल 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, तो इन 2 गेंदबाजों को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर सकती मुंबई इंडियंस