हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और बुमराह रिटेन, रोहित बाहर, आईपीएल 2025 में Mumbai Indians की रिटेन लिस्ट फिक्स

Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आयोजन अगले साल अप्रैल में खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होना है. इस साल के अंत में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन दुबई में होगा. इससे पहले बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी से कहा है कि वो 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेन लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपें.

बीसीसीआई की दी गई अंतिम तिथि बस अब खत्म होने में 3 दिन का समय बचा हुआ है. इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से खबर आ रही है कि मुंबई इंडियंस ने अपने 4 खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह समेत ये 4 खिलाड़ी होंगे रिटेन

आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 5 खिलाड़िन रिटेन करने की अनुमति दी है, तो वहीं 1 खिलाड़ी को आरटीएम का इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान की है. अब मुंबई इंडियंस के खेमे से एक ऐसी खबर आ रही है कि जसप्रीत बुमराह समेत मुंबई इंडियंस ने अपने 5 खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने का फैसला किया है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान अपने साथ रोकने का फैसला किया है, तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी रिटेन करने का फैसला किया है, लेकिन शायद हार्दिक पंड्या इस बार कप्तान नही होंगे.

हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मुंबई इंडियंस रिटेन कर सकती है. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी नेहाल बढ़ेरा को मुंबई इंडियंस 4 करोड़ रूपये में रिटेन कर सकती है.

हार्दिक पंड्या की जगह रोहित शर्मा हो सकते हैं Mumbai Indians के कप्तान

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन अब खबर है कि आईपीएल 2025 के लिए एक बार फिर रोहित शर्मा ही मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा ने अभी हाल ही में भारत को 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जिताया है.

इसके बाद रोहित शर्मा को एक बार फिर मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाने की मांग तेज हो गई है, इसके बाद फैंस की डिमांड पर मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का फैसला किया है.

ALSO READ: न्यूजीलैंड सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया का बदला हेड कोच, गौतम गंभीर की हुई छुट्टी, ये दिग्गज बना भारत का नया हेड कोच