5 बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने वाली मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 बेहद खराब साबित हो रहा है। मुंबई की टीम को लगातार एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में आरसीबी के साथ घरेलू मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में मुंबई को एक बार फिर से 12 रनों के मामूली अंतर के साथ हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन इस हार के बाद टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी के माथे हार का कलंक लग गया हैं।
अर्धशतक लगाने के बाद भी माथे पर लगा कलंक
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा है। तिलक वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ 29 गेंद पर ताबड़तोड़ 56 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार चौक के और चार छक्के लगाए । बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तिलक जहां टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब साबित हुए तो वही तिलक के माथे पर अब मुंबई की हार का कलंक और लग गया हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए पनौती है तिलक की अर्धशतकीय पारी
दरअसल आईपीएल में तिलक वर्मा की पारी के आंकड़े इस बात को साफ करते हैं कि तिलक वर्मा ने जब भी कोई अर्धशतकीय पारी खेली है तो टीम को कभी भी जीत नहीं मिली है। बता दें कि तिलक वर्मा ने अभी तक मुंबई के लिए 7 अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान मुंबई एक बार भी जीत का ताज नहीं पहन पाई है। उन्होंने साल 2022 में दो बार 2023 में आरसीबी के खिलाफ 84 रनों की पारी और 2024 के सीजन में तीन बार अर्धशतक की पारी खेली थी। वहीं 2025 में आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने अपना पहला अर्धशतक लगाया था। जिसके बाद भी टीम को वह हार से नहीं बचा पाए।
लखनऊ के खिलाफ हुए थे रिटायर्ड आउट
पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को 19 में ओवर की आखिरी गेंद पर रिटायर्ड आउट कर दिया था। जहां तिलक मैदान पर बड़े-बड़े शॉट लगाने में नाकामयाब हो रहे थे तो वही उसे समय खिलाड़ी ने 23 गेंद पर 25 रनों की बेहद धीमी पारी खेली थी। जिसकी वजह से मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें रिटायर्ड आउट देने का फैसला किया।