Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत 22 मार्च से केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के मैच के साथ हो रही है. केकेआर और आरसीबी के बीच ये मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसी के साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेलेगी. इसी बीच एक बुरी खबर मुंबई इंडियंस के खेमे से आ रही है.
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो गये हैं. जसप्रीत बुमराह का मुंबई इंडियंस के लिए न खेलना हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए अच्छी खबर नही है.
Jasprit Bumrah की तेजी से हो रही है रिकवरी
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के अंतिम मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गये थे. इस दौरान अंतिम मैच के पहली ही पारी में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गये थे, ऐसे में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद भारतीय टीम को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जसप्रीत बुमराह इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर थे.
इसके बाद रिपोर्ट्स आई थी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आयेंगे अब वो पूरी तरह से फिट हैं. हालांकि अब रिपोर्ट्स आ रही है कि जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नही हैं और उनके आईपीएल के कुछ मैचों में न खेलने की सम्भावना नजर आ रही है.
मुंबई इंडियंस के इन मैचों से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह
रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह अप्रैल के पहले हफ्ते में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ जायेंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और फिर 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 मार्च को केकेआर और 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंटस और फिर 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा नही होंगे.
जसप्रीत बुमराह इसके बाद के मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे, लेकिन 5 मैचों में जसप्रीत बुमराह का न होना मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नही है.