akash ambani angry over hardik pandya
IPL 2025: धोनी बनने चले थे हार्दिक पंड्या, मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने ठिकाने लगा दिया दिमाग, देखें वीडियो

Hardik Pandya: बीती रात लखनऊ के इकाया क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच न सिर्फ एक जोरदार मुकाबला देखने को मिला। बल्कि इस मैच में कई सारे ड्रामें भी हुए। मुंबई की टीम ने पिछले चार मैचों में तीसरी हार का सामना किया हैं। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गयी हैं। जहां मैच के आखिरी कुछ पलों में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहद हैरान कर देने वाले फैसले लिए तो वही उनके फैसले से टीम के मालिक आकाश अंबानी (Akash Ambani) भी बेहद नाखुश दिखाई दिए।

Hardik Pandya की इस हरकत पर आग बबूला हुए आकाश अंबानी

इस मुकाबले में मुंबई की टीम को आखिरी 6 गेंद पर 22 रनों की जरूरत थी। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आवेश खान को गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया आवेश की पहली गेंद पर हार्दिक ने छक्का लगाया तो मुंबई के मालिक आकाश अंबानी के चेहरे से थोड़ी सी शिकन दूर हुई।

अगली गेंद पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने डबल भागे। मुंबई को जीत के लिए चार गेंद पर 14 रनों की दरकार थी। तीसरी गेंद पर हार्दिक ने शॉट खेला लेकिन लंबी हिट नहीं दे सके। गेंद लेफ्ट साइड की दिशा में चली गई। हार्दिक ने माइकल सेंटनेर को रन लेने से मना कर दिया जिसके बाद मुंबई टीम के मालिक आकाश का पर ऊपर चढ़ गया।

मुंबई की हुई थी खराब शुरुआत

लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से मिले 204 रनों के टारगेट को चेंज करने मैदान पर उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। मुंबई ने विल जैक्स और रयान रिकल्टन जैसे विकेट शुरुवात में ही गंवा दिए थे।

नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने टीम को संभालने का काम किया और तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की अच्छी साझेदारी खली। इस दौरान नमन ने 24 गेंद पर 46 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 67 रन बनाने का काम किया।

मुंबई की जीत में Hardik Pandya नहीं तिलक वर्मा का है असली हाथ

बीती रात खेले गए लखनऊ बनाम मुंबई के इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जहां एक रन लेने से मना किया था। वही टीम की हार का असली विलेन तिलक वर्मा को बताया जा रहा है। तिलक ने मैदान पर बेहद धीमी पारी खेली।

इतना ही नहीं लंबे-लंबे शॉट खेलने वाले तिलक मुंबई के लिए कल एक-एक रन बटोरने को लेकर संघर्ष करते दिखाई दिए। बेहद खराब बल्लेबाजी के चलते उन्हें हार्दिक पांड्या ने उत्तर रिटायर आउट दे दिया। बता दें कि तिलक ने कल 23 गेंद पर महज 25 रन ही बनाए थे।

ALSO READ: संजीव गोयनका की नाराजगी के बीच ऋषभ पंत पर फूटा बीसीसीआई का गुस्सा, केकेआर के खिलाफ मैच से पहले सुनाई ये कठोर सजा