IPL 2025: ऋतुराज की चोट के बाद अब एमएस धोनी हुए चोटिल, पैर से चलने में भी मुश्किल, CSK की बढ़ी मुसीबत, जडेजा बन सकते कप्तान
IPL 2025: ऋतुराज की चोट के बाद अब एमएस धोनी हुए चोटिल, पैर से चलने में भी मुश्किल, CSK की बढ़ी मुसीबत, जडेजा बन सकते कप्तान

5 बार की विजेता रही सीएसके ने फाइनली हार की बेड़ियों को तोड़ते हुए जीत का झंडा गाड़ दिया हैं। चेन्नई बनाम लखनऊ के इस मुकाबले में धोनी ने शानदार कप्तानी करते हुए सीएसके को जीत का स्वाद चखा ही दिया। लेकिन दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला। जिसके बाद सीएसके के फैंस एक बार फिर से टेंशन में आ गए हैं। लोगों के मन में एक और टेंशन घर कर रही है कि क्या फिर से सीएसके को एक बड़ा झटका लगने वाला है। टीम के इस खिलाड़ी का मैदान पर लड़खड़ाते हुए चला सीएसके के फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है।

धोनी को पैर से चलने में मुश्किल, लंगड़ाते हुए दिखे धोनी

वैसे तो धोनी की चोट पूरी तरीके से जग जाहिर है। कई बार टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी उनकी इंजरी पर अपनी चिंता को व्यक्त कर चुके हैं। लखनऊ के खिलाफ 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके ने बेहतर प्रदर्शन देखकर तीन गेंदें शेष रहते हुए जीत को अपने नाम किया लेकिन फंस को टेंशन तब हुई जब धोनी को रन बनाने के लिए भागते समय दिक्कत का सामना करना पड़ा। पहले गायकवाड़ की इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं। वही मैच के बाद भी धोनी लंगड़ाते हुए दिखे. धोनी की चोट को देख फैंस को भी अब चिंता सताने लगी हैं।

पहले भी सामने आ चुकी हैं इस तरह की बातें

दरअसल ऐसा पहली बार नहीं हैं कि धोनी की चोट को लेकर पहली बार इस तरह की बातें सामने आई हो। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इसके अलावा उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी मुश्किलों से सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखे हैं। वही इस बीच एक और वीडियो सामने आया है । जिसमें उन्हें चलने में मुश्किल हो रही है और उनकी लंगड़ाहट को फैंस ने टेंशन में डाल दिया है। अब ऐसे में सीएसके के लिए अगला मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला हैं।

मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, जडेजा बन सकते कप्तान

लंबे समय के बाद जीत का स्वाद चखने वाली सीएसके को अब अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। अगले 5 दिन तक धोनी पूरी तरीके से फिट की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है और धोनी को बाहर होना पड़ता है तो रविंद्र जडेजा कप्तानी के दांवेदार हो जायेंगे.  सीएसके के इस मुकाबले में जीत के बाद अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई है। यदि टीम बाकी साथ लीग स्टेज मुकाबला जीत लेती है तो प्लेऑफ में जाने की संभावना बन जाएगी।

ALSO READ:IPL 2025: एडम जम्पा के बाहर होते ही काव्या मारन ने अभिषेक शर्मा से भी घातक बल्लेबाज को ख़रीदा, 25 चौके से ठोक चुका दोहरा शतक ठोकने