ipl 2025 mega auction

आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. अभी हाल में 31 जुलाई 2024 को सभी आईपीएल टीमों के मालिकों की बीसीसीआई (BCCI) के साथ मीटिंग हुई थी, इस दौरान आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के नियम को लेकर चर्चा हुई है. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने फायदे के अनुसार बीसीसीआई को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन न कराने की सलाह दी थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसे स्वीकार करने से साफ मना कर दिया है.

अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के मालिकों के बीच हुई चर्चा के बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर 3 नये अपडेट सामने आए हैं. साथ ही ये भी साफ हो गया है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के 3 अपडेट आए सामने

बीसीसीआई और आईपीएल टीम के मालिकों के बीच हुई मीटिंग में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के 3 अपडेट सामने आए हैं. ये रिपोर्ट्स क्रिकबज के हवाले से है. आइए नजर डालते हैं उन 3 अपडेट पर.

  • आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई और टीम मालिकों की बैठक हुई थी, इस दौरान कई टीम के मलिकों ने बीसीसीआई से कहा की मेगा ऑक्शन रद्द कर दिया जाए, लेकिन बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया है.
  • आईपीएल 2024 से पहले तक मेगा ऑक्शन में हर टीम को 3 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति थी, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 3 से 4 खिलाड़ी रिटेन करने की खबर आ रही थी. 31 जुलाई को हुई मीटिंग के बाद बीसीसीआई 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है.
  • रिटेंशन रूल्स की बात करें तो बीसीसीआई 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देगी. इसके साथ ही रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM), दोनों का विकल्प खुला रखा जाएगा. इसके पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का रूल्स था, लेकिन ऐसा करने पर राइट टू मैच का ऑप्शन नहीं बच रहा था.

कब होगा IPL 2025 के लिए ऑक्शन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए ऑक्शन की डेट अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि खबरों की मानें तो ये नीलामी दिसंबर 2024 या फिर फरवरी 2025 में होगा. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.

इसके अलावा बीसीसीआई और आईपीएल टीम मालिकों के बीच इस बात पर चर्चा हुई है कि विदेशी खिलाड़ियों पर लगाम लगाया जाए, जो आईपीएल मेगा ऑक्शन में हिस्सा न लेकर आईपीएल की मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेते हैं, जिससे उन पर बड़ी बोली लग सके.

ALSO READ: मथीशा पथिराना के बड़े भाई को IPL 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल करने के लिए 25 करोड़ की कीमत देने को तैयार हैं काव्या मारन