IPL 2025 Mumbai Indians Retain

आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अब तक 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है और हर बार टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड करके हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से नाराज हो गये और फ्रेंचाइजी छोड़ने का फैसला किया.

हालांकि अब खबरों की मानें तो रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच का विवाद सुलझ गया है और उम्मीद है कि भारत (Team India) को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जिताने की वजह से उन्हें टीम की कप्तानी एक बार फिर सौंप दी जाए. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) इस साल के अंत में होना है ऐसे में नजर डालते हैं, उन खिलाड़ियों पर जिन्हें नीता अंबानी रिटेन कर सकती हैं.

Mumbai Indians का इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करना तय

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम सबसे पहले अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को रिटेन करेगी और उन्हें टीम की कप्तानी एक बार फिर सौंप सकती है, वहीं दूसरे खिलाड़ी के तौर पर टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपने टीम में रिटेन करना चाहेगी. वहीं मुंबई इंडियंस तीसरे खिलाड़ी के रूप में भारत के नये नवेले टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रिटेन कर सकती है.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) में से किसी एक खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. आईपीएल 2022 (IPL 2022 Mega Auction) में ईशान किशन काफी महंगे रहे थे, ऐसे में उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को रिटेन करेगी और लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को कम कीमत पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी.

इन 2 युवा खिलाड़ियों को सस्ती कीमत पर रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इसके अलावा 2 युवा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इन खिलाड़ियों में पहला नाम तिलक वर्मा (Tilak Varma) का हो सकता है, तिलक वर्मा पिछले 2 सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर रहे हैं और अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं. तिलक वर्मा निचले क्रम में तेजी से बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं, वहीं जरूरत पड़ने पर संभलकर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 6वें और अंतिम खिलाड़ी के रूप में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को रिटेन कर सकती है, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस पिछले 3 सीजन से लगातार अपनी टीम में शामिल कर रही है. ऐसे में इस बार भी फ्रेंचाइजी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की वजह से उन्हें रिटेन कर सकती है. हालांकि अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी 9.36 का रहा है और औसत 38 का रहा है.

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुल 3 और आईपीएल 2024 में कुल 1 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 1 बार बल्लेबाजी की है और 13 की औसत और लगभग 145 के स्ट्राइक रेट से 13 रन बनाए हैं.

ALSO READ: UP T20 League 2024 खेल रहे ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस का रिकॉर्ड, आईपीएल 2025 में लग सकती है 20 करोड़ से ज्यादा की बोली