justin langer on mayank yadav
LSG फैंस के लिए आई खुशखबरी! IPL 2025 से बाहर नही हुए हैं मयंक यादव, कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कब होगी वापसी

Mayank Yadav: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) आज अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के साथ खेल रही है. लखनऊ सुपर जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) का ये मैच डॉक्टर वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इस दौरान प्लेइंग इलेवन में मयंक यादव का नाम नही दिखा.

मयंक यादव (Mayank Yadav) के आईपीएल 2025 से बाहर होने की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मयंक यादव चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं, लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंटस के कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Mayank Yadav नही हुए हैं आईपीएल 2025 से बाहर

मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही चोटिल थे. ऐसे में माना जा रहा था कि मयंक यादव कुछ मैचों बाद टीम में वापसी करेंगे.  मयंक यादव, लखनऊ सुपर जायंटस के सबसे घातक गेंदबाज हैं और मोहसिन खान के बाहर हो जाने के बाद अब मयंक यादव की जिम्मेदारी और बढ़ गई है.

मयंक यादव (Mayank Yadav) के चोट के बारे में अपडेट देते हुए लखनऊ सुपर जायंटस के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि

”पिछले सीजन मयंक यादव को लेकर सब बहुत उत्साहित थे. पीठ की चोट से वापसी के बाद वो अच्छा कर रहा था, लेकिन उसने अपने पैर के अंगूठे को (बेड से टकरा गया) बिस्तर पर पटक दिया. उसके पैर के अंगूठे में संक्रमण हो गया है. इसकी वजह से उसके रिहैब में एक या दो सप्ताह का समय लगेगा.”

मयंक यादव 2 हफ्ते बाद खेलते हुए आ सकते हैं नजर

लखनऊ सुपर जायंटस के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि मयंक यादव के पैर के अंगूठे में संक्रमण हो गया है. मयंक यादव की 2 हफ्ते बाद टीम में वापसी हो सकती है. मयंक यादव को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वो 27 मार्च 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद, 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स और फिर 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नही होंगे.

मयंक यादव इसके बाद 6 अप्रैल 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में नजर आ सकते हैं. मयंक यादव ने आईपीएल में अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: IPL 2025: जीता हुआ मैच हारने के बाद ऋषभ पंत हुए आगबबूला, स्टंपिंग छूटने पर इस खिलाड़ी को दिया दोष, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार