इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो चुका है और सभी टीमें पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। लेकिन एक टीम ऐसी भी है जो अपने पहले ही मैच से पहले मुश्किलों में घिर गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए यह सीजन बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि उनकी पूरी तेज गेंदबाजी यूनिट चोटिल हो गई है। आखिर LSG के लिए यह कितना बड़ा झटका साबित होगा?
IPL 2024 के स्टार गेंदबाज मयंक यादव हुए बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स को सबसे बड़ा झटका उनके उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव की गैरमौजूदगी से लगा है। IPL 2024 में अपनी रफ्तार और घातक गेंदबाजी से सभी को चौंकाने वाले मयंक कम से कम 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे। यानी LSG को बिना अपने स्टार गेंदबाज के शुरुआती 7 मैच खेलने होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
मोहसिन खान भी हुए पूरे सीजन से बाहर
तेज गेंदबाजी आक्रमण को और बड़ा झटका मोहसिन खान की चोट से लगा है। ACL इंजरी के कारण मोहसिन पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जाएगा। शार्दुल इस साल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन LSG ने उन्हें नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल किया था। जल्द ही उनकी आधिकारिक एंट्री का ऐलान किया जा सकता है।
आवेश खानऔर आकाश दीप भी हैं चोटिल
मोहसिन और मयंक के अलावा, LSG के लिए परेशानी यहीं खत्म नहीं होती। उनके अन्य दो प्रमुख तेज गेंदबाज आवेश खान और आकाशदीप भी चोट से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों गेंदबाज शुरुआती तीन मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इससे LSG का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह कमजोर हो गया है और टीम को नए विकल्प तलाशने होंगे।