लखनऊ
IPL 2025: 11 करोड़ में रिटेन होकर चोटिल हुआ लखनऊ का ये खिलाड़ी, 1 या 2 महीने नहीं इतने महीने क्रिकेट से बाहर, लगा करोड़ो का चुना

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रिटेन लिस्ट सभी दस टीमों का फाइनल हो चुका है. जिसमे कई टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज कर चुके है. इसलिए इस बार आईपीएल ऑक्शन में नीलामी के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले है. इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत से लेकर केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी रिलीज हो चुके है. अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने की संभावना है. उससे पहले ही लखनऊ को बड़ा झटका लग सकता है.

लखनऊ के लिए खेलने वाले केएल राहुल से काफी विवाद रहा. बाद में रिलीज भी हो गए. इसके बाद लखनऊ के मालिक ने निकोलस पूरन-21 करोड़, रवि बिश्नोई- 11 करोड़, मंयक यादव- 11 करोड़, आयुष बदोनी- 4 करोड़, मोहसिन खान- 4 करोड़ में रिटेन किया है.

IPL 2025: 11 करोड़ का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल, लगा चुना

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कुल 5 खिलाड़ी रिटेन किये है. लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम को बड़ा झटका लग सकता है. लखनऊ के राजधानी एक्सप्रेस मयंक यादव चोटिल हो चुके है. टीम के मेल ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया है. दरअसल वह रिटेन होने से पहले ही चोटिल हो चुके थे. अब उनको लेकर याह खबर वह क्रिकेट से 3 महीने के लिए बाहर रहेंगे. हालांकि वह कितने महीने बाहर रहेंगे यह तय नहीं है. ऐसे में मयंक यादव कब तक फिट होंगे और उनकी फिटनेस इस सीजन में बरक़रार रहेगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसलिए लखनऊ को 11 करोड़ का चुना भी लग सकता है.

20 लाख में हुए थे शामिल

मयंक यादव को लखनऊ की टीम ने महज 20 लाख में उनको ख़रीदा था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका डेब्यू हुआ और वह कैप्ड प्लेयर बन गये. जिसके बाद उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया गया है. मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने के बाद वह एक बार फिर इंजर्ड हो गए है. और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बहार हो गए. ऐसे ही पिछले सीजन में भी महज 4 मैच खेलकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. इस बार भी IPL 2025 शुरू होने से पहले ही चोटिल हो चुके है.

ALSO READ:विराट और रोहित ने पहले बर्बाद कर दिया करियर, अब IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद भी फ्रेंचाइजी ने दिखाया बाहर का रास्ता!