IPL 2025: पन्त नहीं यशस्वी जायसवाल समेत 4 धुरंधर को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं LSG के मालिक, एक को तो टीम में लाना था सपना
IPL 2025: पन्त नहीं यशस्वी जायसवाल समेत 4 धुरंधर को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं LSG के मालिक, एक को तो टीम में लाना था सपना

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी भले हीं समाप्त हो गई है लेकिन इस वक्त देखा जाए तो लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक अभी भी कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का सपना देख रहे हैं. आपको बता दे कि लखनऊ सुपर ज्वांइट्स के मालिक संजीव गोयंका जो की एक बिजनेसमैन है वह हर सीजन आईपीएल की नीलामी के दौरान अपनी चतुराई का इस्तेमाल करते हैं.

जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल (IPL 2025) में कदम रखा तो पहले सीजन के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया, जिनकी कप्तानी में लखनऊ का प्रदर्शन दो सीजन तक शानदार रहा था. हालांकि जैसे ही टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई तो तुरंत संजीव गोयंका ने केएल राहुल की जगह किसी और को लाने का प्लान बना लिया. अब उन्होंने उन चार खिलाड़ियों को लेकर खुलासा किया है जिन्हें वह दूसरी टीमों से अपनी टीम में लेना चाहते हैं.

IPL 2025: इन 4 खिलाड़ियों पर आया संजीव गोयंका का दिल

एक पॉडकास्ट में इस पर चर्चा करते हुए संजीव गोयंका ने उन चार खिलाड़ियों को लेकर खुलासा किया जिसे वह अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जयसवाल और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. आपको बता दे कि यह सभी खिलाड़ी किसी न किसी टीम में जरूर शामिल है. हालांकि यह तो समय ही बताएगा कि संजीव गोयंका अपने दिल की इस ख्वाहिश को पूरी करने में सफल होते हैं या नहीं.

आपको बता दे कि जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के एक मजबूत खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्हें मुंबई की टीम किसी हाल में जाने नहीं देना चाहेगी. वही इस सीजन युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने मोटी रकम में खरीदा है. यही वजह है कि संजीव गोयंका (IPL 2025) आईपीएल 2025 में बस इन खिलाड़ियों को शामिल करने का सपना हीं देख सकते हैं.

ऋषभ पंत को लाने के लिए लगाई पूरी जान

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में इस बार कई ट्विस्ट देखने को मिले जहां संजीव गोयंका ने ऋषभ पंत को आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि दिल्ली कैपिटल ने भी ऋषभ पंत को शामिल करने की पूरी जोर लगाई लेकिन संजीव गोयंका की आखरी बोली इतनी ऊंची थी कि दिल्ली ने अपने कदम पीछे खींच लिए.

यह भी माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाइंट्स का अगला कप्तान भी बनाया जा सकता है, क्योंकि गोयंका यह पहले ही कह चुके हैं कि भले ही आज के समय में रोहित और धोनी को ही आईपीएल का महान कप्तान माना जाता है लेकिन अगले 10 सालों के बाद ऋषभ पंत भी इसी लिस्ट का हिस्सा होंगे जिससे साथ स्पष्ट नजर आ रहा है कि वह लखनऊ के भविष्य के बारे में कितनी तेजी से सोच रहे.

ALSO READ:हर्षित राणा से बेहतर हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह