Mitchell Marsh IPL 2025 LSG
IPL 2025: LSG को मिला मिचेल मार्श का तगड़ा रिप्लेसमेंट, टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को 1.2 करोड़ में करेगी शामिल!

LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ समय बचा हुआ है. सभी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की टीम लगभग 3 साल पहले आईपीएल में आई है, लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल में जोड़ा गया. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंटस ने 2 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, तो वहीं गुजरात की टीम ने 2 बार फाइनल खेला और 1 बार विजेता रही.

लखनऊ सुपर जायंटस की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में एक मजबूत टीम चुनी है. हालांकि इसी बीच फ्रेंचाइजी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है. टीम के आलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श चोटिल हो गये हैं.

LSG: मिचेल मार्श हो सकते हैं आईपीएल 2025 से बाहर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) ने अपने आलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को रिलीज करने का फैसला किया था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे आलराउंडर मिचेल मार्श को अपनी टीम में शामिल किया है. मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंटस ने 3.40 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा है.

मिचेल मार्श, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गये थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. अब रिपोर्ट्स आ रही है कि मिचेल मार्श आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं. मिचेल मार्श अगर आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं, तो ये फ्रेंचाइजी के लिए बेहद बुरी खबर होगी.

ऐसे में टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत को एक ऐसे विदेशी आलराउंडर खिलाड़ी को टीम में शामिल करन होगा जो मिचेल मार्श की जगह ले सके. ऐसे में आइए जानते हैं अगर मिचेल मार्श आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं, तो कौन उनकी जगह ले सकता है.

मिचेल मार्श की जगह सिकंदर रजा को फ्रेंचाइजी कर सकती है टीम में शामिल

बीसीसीआई के नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो फ्रेंचाइजी आईपीएल ऑक्शन में अन्सोल्ड रहे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. इसके लिए फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी के बेस प्राइस के बराबर की रकम देनी होगी. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंटस के पास सिकंदर रजा के रूप में एक ऑप्शन मौजूद है.

सिकंदर रजा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में उन्होंने अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में 1.20 करोड़ में रजिस्टर किया था. हालांकि इस दौरान उन्हें कोई खरीददार नही मिला. अब रिपोर्ट्स की मानें तो अगर मिचेल मार्श आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं, तो सिकंदर रजा को टीम में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ: IND vs ENG: कटक वनडे से विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी, रोहित शर्मा ने दिखाया गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी को बाहर का रास्ता!