IPL 2025: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त छलांग, लगातार जीत के बाद बदल गया पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण, अब यह 4 टीम खेलेगी प्लेऑफ
IPL 2025: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त छलांग, लगातार जीत के बाद बदल गया पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण, अब यह 4 टीम खेलेगी प्लेऑफ

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। 28 अप्रेल को दिल्ली और आरसीबी के बीच मुकाबले के साथ लीग की शुरुआत हुई । कुछ मुकाबले में मिली हार और जीत के बाद ही प्वाइंट्स टेबल का समीकरण भी शुरू हो गया। बीती रात मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच मुकाबला देखने को मिला। जहां मुंबई ने लखनऊ  को आसानी से 54 रन से करारी शिकस्त दी। टीम के ओर से सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए दिखाई दिए ।

जिसका फायदा मुंबई इंडियंस को प्वाइंट्स टेबल में काफी अच्छा देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की भिड़ंत हुई, जिसमें आरसीबी ने 6 विकेट से जीत हासिल की रविवार 27 अप्रैल को दो मैचों के बाद कुल 74 मैचों में से 47 पूरे हो गए.

मुंबई इंडियंस की जबरदस्त छलांग, ये टीम प्लेऑफ बना सकती जगह

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ के खिलाफ बड़ी जीत को हासिल करके अंक तालिका पर एक लंबी छलांग लगाई है। टीम सीधे प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि मुंबई ने अब तक 10 मैच खेलते हुए 6 मैचों में जीत और चार मैचों में हार के साथ 12 अंक हासिल किए हैं। मुंबई का रन रेट भी +0.889  हैं। इस मैच से पहले मुंबई प्वाइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर थी। लेकिन इस बड़ी जीत के बाद दिल्ली को पीछे छोड़ वह सीधे तीसरे नंबर पर आ गई है। डीसी अब 9 मैचो में 6 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर खिसक गई है।

इन चार टीमों के अलावा श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की ही टीम है जो इस सीजन रंग में दिख रही है. इन 5 टीमों के बीच ही प्लेऑफ की रेस दिखाई दे रही है। वही बाकी 5 टीमों का बाहर होने का खतरा ज्यादा है. जिसमे 3 लगभग बाहर हो चुकी है.

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीम मैच खेले मैच जीते मैच हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 7 3 0 14 +0.521
गुजरात टाइटंस 8 6 2 0 12 +1.104
मुंबई इंडियंस 10 6 4 0 12 +0.889
दिल्ली कैपिटल्स 9 6 3 0 12 +0.482
पंजाब किंग्स 9 5 3 1 11 +0.177
लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 0 10 -0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स 9 3 5 1 7 +0.212
सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 0 6 -1.103
राजस्थान रॉयल्स 9 2 7 0 4 -0.625
चेन्नई सुपर किंग्स 9 2 7 0 4 -1.302

ALSO READ:अगर एशिया कप 2025 खेलने भारत नहीं आता है पाकिस्तान तो ये टीम करेगी क्वालीफाई, टीम इंडिया के ग्रुप में होगी शामिल