IPL 2025, POINT TABLE: राजस्थान बाहर, यह 3 टीम प्लेऑफ में, चौथे स्थान के लिए इन टीमों में टक्कर, फाइनल हो गयी लिस्ट
IPL 2025, POINT TABLE: राजस्थान बाहर, यह 3 टीम प्लेऑफ में, चौथे स्थान के लिए इन टीमों में टक्कर, फाइनल हो गयी लिस्ट

IPL 2025, POINT TABLE: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 41 वें मैच को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतकर इस सीजन की 9 मैचों की 6 वीं जीत हासिल की है। इसी के साथ आरसीबी एक बार फिर से प्वाइंट टेबल पर टॉप 3 में आ चुकी है। बेंगलुरु की टीम ने प्लेऑफ की रेस में अपना एक कदम बढ़ा दिया है। टीम को यहां से 5 और मुकाबला खेलने हैं। अगर आरसीबी इसमें से तीन मुकाबले जीत जाती है तो उनका नॉकआउट में पहुंचना तय हो जाएगा। लेकिन इस बीच आरसीबी की जीत के साथ IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल पर बाकी टीमों का समीकरण पूरी तरह से बदल चुका है।

IPL 2025 में यह 3 टीम में प्लेऑफ में बना सकती है अपनी जगह

IPL 2025 में प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स गुजरात टाइटस और आरसीबी तीनों ही टीमों के पास 12-12 अंक मौजूद है। इन तीनों ही टीमों का लगभग प्लेऑफ में पहुंचना है क्योंकि दिल्ली और गुजरात दोनों ही टीमों के पास 6-6 अंक बचे हुए हैं। जिसमें से प्लेऑफ का टिकट कंफर्म करने के लिए इन्हें केवल तीन-तीन मैच और जीतने हैं।

दूसरी तरफ आरसीबी के पांच मैच बचे हुए हैं। जिसमें से टीम को तीन मुकाबले को जीतना है। हालांकि आरसीबी के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं। ऐसे में आरसीबी की जीत ज्यादा टेढ़ी की नजर नहीं आ रही है।

IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस में अभी भी शामिल है यह टीमें

बात अगर अभी IPL 2025 प्लेऑफ की रेस की करें तो मुंबई इंडियंस की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम ने 9 मैच में से 5 मैचों में जीत और चार मुकाबले में हार हासिल की है। टीम का रन रेट +0.673 नेट रन रेट है। जबकि पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो टीम ने आठ मुकाबले खेले हैं 5 में जीत और तीन में हार के साथ टीम का रन रेट +0.177 नेट रन रेट है। 6 वे नंबर पर अभी भी लखनऊ की टीम शामिल है। लखनऊ ने अभी तक 9 में मैच में से 5 में जीत और चार में हार का सामना किया है और टीम के पास -0.054 नेट रन रेट मौजूद है। मुंबई इंडियन पंजाब किंग्स और लखनऊ के पास अभी भी 10 अंक मौजूद है तो वहीं पंजाब ने अभी तक केवल 8 मुकाबले खेले हैं।

राजस्थान बाहर,  टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है यह टीम

IPL 2025 के मौजूदा सीजन में राजस्थान ने अभी तक जो मैच खेले हैं. जिसमें से सिर्फ टीम को दो ही मैचों में जीत हासिल की है 7 मैचों में हार का सामना किया है। चार अंकों के साथ टीम का रन रेट भी माइनस में पहुंच चुका है। प्वाइंट्स टेबल पर राजस्थान अभी आठवीं नंबर पर मौजूद है। हालांकि अभी टीम के पास पांच मुकाबले और बचे हुए हैं। अगर यह पांच मुकाबले जीतने में सफल होती है तो सीजन के लीग स्टेज खत्म होने के बाद कुल 14 अंक ही मौजूद होंगे हालांकि ऐसे में टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर लगभग खत्म होता हुआ ही दिखाई दे रहा है।

ALSO READ:ODI विश्व कप 2027 के लिए भारतीय टीम इन 11 खिलाड़ी का खेलना पक्का, विश्वकप 2023 के इन खिलाड़ियों की छुट्टी